इंटरनेट डेस्क। यूपी के कानपुर में गुजैनी क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया हैं और वो ऐसा की जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां का रामगोपाल चौराहा शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामे का केंद्र बन गया। यहां एक मां ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया। बेटी की स्कूटी प्रेमी चला रहा था और उनकी लाडली पीछे बैठी थी। मां ने दोनों को रोककर पहले खूब हंगामा किया फिर प्रेमी की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी।
बेटी का भी लगा नंबर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब बिटिया ने ऐसा करने से रोका तो उसके भी बाल पकड़कर खींचे और पिटाई की। इस दौरान आसपास के लोगों ने पहले तो मां को ऐसा करने से रोका फिर प्रेमी पर हाथ भी साफ किया। बीच चौराहे हंगामे की खबर लगी तो पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले आई। यहां चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया गया।
बना लिया वीडियो
पूरे घटना का वीडियो भी कई लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। पनकी निवासी युवक शुक्रवार शाम को जरौली निवासी युवती से मिलने आया था। इसके बाद दोनों युवती की स्कूटी से राम गोपाल चौराहे के पास चाऊमीन खाने आ गए। इसी दौरान वहां से गुजरी युवती की मां की नजर उन दोनों पर पड़ गई। मां दोनों के पास पहुंची तो युवक-युवती स्कूटी स्टाट कर भागने लगे। इस पर महिला दौड़कर स्कूटी के सामने खड़ी हो गई और दोनों को पकड़ लिया।
pc- news24 hindi
You may also like
इन कारणों से बनती है पेट में गैस। इस उपाय से मिल जायेगा छुटकारा• 〥
RCB vs CSK मैच का प्ले ऑफ द डे जाने यहां
HIT 3: Nani की फिल्म में थ्रिल और रहस्य का अद्भुत संगम
बच्चों के बिस्तर गीला करने की आदत से हैं परेशान? आजमाएं ये रामबाण उपाय• 〥
श्रीगंगानगर में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी रेंजर घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार