इंटरनेट डेस्क। रैपर और सिंगर को हर कोई जानता है। वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हाल ही में उनको वृंदावन में देखा गया और वो भी आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करते हुए। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो चुपचाप बैठे हुए हैं। उनके भाई जीवन, सत्य और रिश्तों के बारे में सवाल पूछ रहे हैं।
बादशाह के भाई ने प्रेमानंद जी से पूछा, इस दुनिया में बहुत लोग सत्य सुनना चाहते हैं, लेकिन जब कोई सच बोलता है तो रिश्ते दूर हो जाते हैं, प्यार खत्म हो जाता है। फिर भी सत्य बोलने की इच्छा होनी चाहिए। लेकिन जब सच कहा जाता है तो सब पीछे हट जाते हैं। ऐसा लगता है जैसे किसी ने श्राप दे दिया हो।
प्रेमानंद जी क्या कहा
ये सुनकर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं, थोड़ा सा अगर मजबूत हृदय रहे तो सत्य भगवान है, उसका साथ केवल भगवान देते हैं। संसार असत्य में लगा हुआ है। इसलिए अगर सत्य में चलोगे तो तुम्हारा पक्ष कोई लेने वाला नहीं मिलेगा, लेकिन भगवान पक्ष लेगा, जिसके पक्ष लेने मात्र से सब पक्षपाती बन जाएंगे। हां, थोड़ा सा व्यवहार में आपको कटुता मिलेगी।
pc- x.com
You may also like
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक