इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (नाबाद 53) और करुण नायर (40) की शानदार पारियों के दम पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान 145 रन बना लिए हैं। हालांकि शुभमन गिल राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
शुभमन गिल इस पारी 16 रन ही बना सकें। इस दौरान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए। साल 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ ने चार मैचों में 602 रन बनाए थे। शुभमन गिल तीन पारियों में 601 रन बना चुके हैं। उनके पास अगली पारी में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो दोहरे शतकों की मदद से पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे।
pc- jagran
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
सर्वे भवन्तु सुखिन: हिन्दू का मूल आदर्श : डॉ. कृष्ण गोपाल
दलाई लामा एक माह के प्रवास पर लद्दाख पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
SSC CHSL भर्ती 2025: 3131 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
रंग लगाई सफाईकर्मियों की मेहनत, स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के इन सात शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानें लिस्ट