Joke 1:
बुद्धिमान संता बंता छत पे सो रहा था….
अचानक बारिश शुरू हो गई…
संता घबराकर बोला :– भाई जल्दी नीचे चल लगता है
आसमान में छेद हो गया है।
अचानक जोर से बिजली कड़की….
बंता :– लेटा रह भाई वो देख वैल्डिंग वाले भी आ गए।
Joke 2:
संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया….
संता :- मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ।
बंता :- भाई तुमने ऐसा क्या किया ?
संता :- मैंने अपनी बीबी के सर पर जोर से डंडा मार दिया।
बंता :- तो वो मर गयी क्या बेचारी ?
संता :- नहीं, बच गयी और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी।

Joke 3:
संता रात को बंता से मिलने गया….
संता ने जैसे ही दरवाजा खटखटाया
बंता :- कौन है ?
संता :- मैं हूँ।
बंता :- मैं कौन ?
संता :- अरे उल्लू का पटठा, तू बंता और कौन।
Joke 4:
संता बजार जा रहा था…..
उसे अचानक जोर से सुसु लगी….
एक दीवार पे लिखा था….
– यहां कुत्ते ही सुसु करते हैं।
संता ने वहीं सुसु कर दिया और खिलखिलाते हुए बोला
– देखा इसे कहते है दिमाग, सुसु मैने किया और नाम कुत्ते का लगेगा।

Joke 5:
संता अपने दोस्त बंता से कहता है :-
बंता कॉलेज में मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना।
घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे….
यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना..“जय श्री राम”
और दो विषय में फेल हुआ तो कहना.. जय श्री कृष्णा, जय श्री कृष्णा
और अगर तीन विषय में फेल हुआ तो कहना.. ब्रम्हा, विष्णु, महेश की जय।
बंता कॉलेज से रिजल्ट देखकर आया और बोला :- “बोल सांचे दरबार की जय”
You may also like
H-1B वीजा फीस पर ट्रंप का बड़ा फैसला, सिर्फ नए आवेदकों पर लागू होगा नियम, व्हाइट हाउस ने दी सफाई
साप्ताहिक राशिफल : 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक
केरल के कॉलेज में गाजा पर डिबेट, नजारा अफगानिस्तान जैसा: पर्दे के पीछे बैठाई गईं हिजाब पहनी मुस्लिम छात्राएँ, इस्लामी कट्टरपंथी डॉ. अब्दुल्ला मंच पर चढ़ा!,
B.Ed कोर्स हुआ खत्म, अब टीचर बनने के लिए ये 1 साल का नया कोर्स जरूरी!,
हाथरस में 6 साल की बच्ची की हत्या: महिला और उसके प्रेमी गिरफ्तार