इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बम धमाके की खबरें सामने आने लगी है। बुधवार को एक बार फिर से किसी ने सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया, सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। जिसमें साफ तौर पर दोपहर 3 बजे डेटोनेटर से ब्लास्ट करने की बात लिखी गई है।
इधर सूचना मिलते ही जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं और तत्काल प्रभाव से कोर्ट परिसर को खाली कराकर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, इस हाई-प्रोफाइल धमकी के बाद राजधानी में अफरा-तफरी का माहौल है।
सुरक्षा को देखते हुए, कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है, मौके पर बम निरोधक दस्ता,आतंकवाद निरोधक दस्ता,सिविल डिफेंस, दमकल सहित विभिन्न सुरक्षा और इमरजेंसी एजेंसियां पहुंच चुकी हैं।
pc- newsarenaindia.com
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकता ये 2` महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' बनाम 'अनुपमा' की तुलना पर बोलीं स्मृति ईरानी – “अगर आपमें 25 साल तक याद किए जाने की काबिलियत है, तभी करें कॉम्पिटिशन”
मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच ये आपके` घर में कभी नही आएंगे अगर इन मेहमानों की विदाई इन अद्भुत उपाय से करोगे तो जरूर पढ़े
13 साल पहले मांगी थी 1500 की रिश्वत, ACB कोर्ट ने सरकारी अधिकारी को सुनाई ये सजा