Joke 1:
जब अमेरिका में लाइट जाती है तो वे पावर
ऑफिस में फोन करते हैं।
जब जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।
और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो….
सबसे पहले बाहर निकलकर देखते
सबकी गई है न.. फिर राहत की सांस लेते
हैं।
Joke 2:
एक रूम में 5 दोस्त रहते थे…
पागल
बेवकूफ
दिमाग
कोई नहीं
किसी
एक दिन “कोई नहीं” ने “किसी” को
मार दिया… उस वक्त “दिमाग” बेडरूम
में था, “पागल” ने पोलिस
को फोन किया,
पागल – “हेलो… साहब… “कोई नहीं”
ने “किसी” को मार दिया”
पोलिस – “ओये ! क्या तू पागल है ?”
पागल – “जी, मैं पागल हूँ” पोलिस –
“तेरे पास दिमाग नहीं है ?”
पागल – “जी “दिमाग” तो बेडरूम में
है…” पोलिस – “ओ बेवकूफ”
पागल – “नहीं साहब…
में तो पागल हूँ
बेवकूफ तो यह जोक्स पढ़ रहा है…’ ।

Joke 3:
एक बुढ़िया का दामाद बहुत हीं काला था ।
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध,
दही खाओ मौज करो आराम से रहो यहाँ ।
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया,
कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी।
joke 4:
वो उदास बैठे पानी मे
पत्थर मार रहे था एक मेढक
निकल कर बोला पानी मे आ
तेरी उदासी उतारू साले अपनी
वाली के चक्कर मे मेरी वाली
का सिर फोड दिया।

Joke 5:
एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजड़े के बाहर लिखा
था
इंग्लिश, हिंदी और भोजपुरी बोलने वाला तोता”.
एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते
से पहले इंग्लिश में पूछा —- हू आर यू?, …
तोता – आई ऍम पैरेट ।
आदमी (हिंदी में) — तुम कौन हो ?,
तोता — मैं एक तोता हूँ। …
आदमी ( इस बार भोजपुरी में) — तु के हव ?,,,,,
तोता — तहार बाप सरऊ… एकई
बतीया चार बेरी पुछत हउवे सारे,
पटक के लतिया देव ..।
You may also like
ट्रंप-पुतिन की बैठक के लिए रूस और अमेरिका सहमत: यूरी उशाकोव
पहली छमाही में चीन में लौह एवं इस्पात उद्योग के मुनाफे में 60 फीसदी का इजाफा
वैश्विक ब्रोकरेज फर्मों ने अदाणी पोर्ट्स पर जताया भरोसा, कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बाद 'बाय' रेटिंग जारी
जो जितना झुकेगा उतना ही घाटे में रहेगा... ट्रंप के टैरिफ वार से बचने का एक ही रास्ता
जंगल में मिले चाचा-भतीजे के कंकाल; पेड़ पर लटका था फंदा, इलाके में फैली सनसनी, मर्डर या सुसाइड में उलझी गुत्थी