इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता टिकाराम जूली विवाद में बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने बीजेपी की ओर से स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद माफी मांगने से इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि मेरा विरोध कांग्रेस नेताओं से हैं, ना कि किसी दलित से अलवर स्थित श्री राम मंदिर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जाने के बाद उन्होंने मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया था।
इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने इसकी निंदा की थी, वहीं इस मामले में बीजेपी ने भी स्पष्टीकरण मांगा था। अब एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी बात पर अडिग हैं और माफी नहीं मांगेंगे। आहूजा ने कहा, उनका विरोध कांग्रेस नेताओं से था, न कि दलितों से।
बीजेपी नेता यही नहीं रूके, उन्होंने टीकाराम जूली पर तंज कसते हुए सवाल किया कि अगर जूली खुद को दलित नेता मानते हैं तो फिर 36 बिरादरी का समर्थन मिलने की बात क्यों करते हैं? उन्होंने कहा कि उनका विवाद कांग्रेस से था और उन्होंने किसी दलित नेता का नाम नहीं लिया।
pc-patrika news
You may also like
हार्ट अटैक आने पर तुरंत करे ये आसान उपाय बच सकती है रोगी की जान'
कर्म का महत्व: एक भक्त की कहानी
अमृत से कम नहीं है, इसके रामबाण इलाज के बारे जानकर कभी भी डॉक्टर के पास नहीं जाएंगे'
बेहद ही गुणकारी होता है कपूर का तेल, एक चम्मच तेल से दूर भगाएं ये रोग, जानें इससे जुड़े लाभ'
प्रधानमंत्री मोदी के दैनिक भोजन की लागत: जानें क्या है उनका आहार