इंटरनेट डेस्क। भारत की छह दशक तक सेवा करने वाले प्रसिद्ध मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार यानी के आज आसमान में आखिरी उड़ान भरेंगे। खबरों की माने तो एयर चीफ मार्शल एपी सिंह मिग-21 बाइसन विमान की अंतिम उड़ान भरेंगे। पायलटों में स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा भी होंगी, जो मिग-21 उड़ाने वाली आखिरी महिला पायलट होगी। बताया जा रहा हैं कि आज चंडीगढ़ में इसके लिए समारोह होगा। इस समारोह में ये विमान असमान को अलविदा कह देंगे।

1960 के दशक में हुए थे शामिल
जानकारी के अनुसार 1960 के दशक से ये विमान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े का हिस्सा रहे हैं। 1981 में भारतीय वायुसेना प्रमुख बने दिलबाग सिंह ने 1963 में पहली मिग-21 स्क्वाड्रन का नेतृत्व किया था। मिग-21 विमानों के संचालन का समापन औपचारिक फ्लाईपास्ट और डीकमीशनिंग समारोह के साथ होगा, जो भारत की वायु शक्ति में ऐतिहासिक अध्याय का समापन होगा।

रक्षामंत्री होंगे शामिल
मिग-21 जेट विमानों में से अंतिम विमान पैंथर्स को चंडीगढ़ वायुसेना स्टेशन पर सेवामुक्त किया जाएगा और इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, वायुसेना के छह पूर्व प्रमुख मौजूद रहेंगे। फ्लाईपास्ट में भाग लेने वाले 23 स्क्वाड्रन के छह मिग-21 विमानों को उतरते ही वाटर कैनन से सलामी दी जाएगी।
pc- newsarenaindia.com, ndtv,times now
You may also like
नाभि खिसकने पर नजर आते हैं ये` लक्षण, डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है` जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो` और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक` दिन में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
पॉश इलाके में सेक्स रैकेट का खुलासा, दो गिरफ्तार