इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला अब गर्मा गया है। इस घटना ने एक बार फिर से पिछले साल हुए रेप के मामले को ताजा कर दिया है। वैसे बताया जा रहा हैं कि गैंगरेप के इस मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने चार आरोपियों को रविवार हो ही पकड़ लिया था, जबकि पांचवां आरोपी सादिक सोमवार गिरफ्तार हुआ है।
पीड़िता के पिता मांग रहे सुरक्षा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उधर पीड़िता के पिता ने सरकार से बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा है कि ‘उसकी जान खतरे में है, इसलिए उसे भुवनेश्वर जैसी किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाए। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद विपक्षी दलों ने उन्हें घेर लिया है। दरअसल ममता बनर्जी ने कथित रूप से कहा था कि ‘लड़की को रात 12.30 बजे कॉलेज से बाहर कैसे जाने दिया गया? संस्थान को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए थी।
भाजपा ने घेरा
इधर बीजेपी ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने जनता को गुमराह किया और घटना के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया, वहीं, टीएमसी चीफ ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है। दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ हैं, पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है और डॉक्टर बनने का सपना लेकर बंगाल आई थी. वह अपने एक पुरुष मित्र के साथ रात करीब 8 बजे हॉस्टल से खाना खाने बाहर निकली थी।
pc- deccanherald.com
You may also like
तिरुवनंतपुरम: आरएसएस ने आनंदू की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की
इस्तीफा लंबित रहने के बावजूद कांग्रेस में शामिल हुए गोपीनाथन, IAS अधिकारियों के लिए क्या हैं नियम
कर्नाटक: दावणगेरे में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी
Natural Detoxifier : लौकी से कहें पेट की हर परेशानी को अलविदा ,जानिए इसके गजब के फायदे
Action Taken In IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में कार्रवाई, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए, ओपी सिंह को प्रभार