इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे से वापस स्वदेश लौट चुके है। उनके विदेश दौरे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में तंज कसा था, भगवंत मान की इस टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है, विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर की गई ऐसी टिप्पणियां गैर-जिम्मेदाराना और खेदपूर्ण है।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणी को अशोभनीय करार दिया, उन्होंने कहा, “हमने एक राज्य के उच्च अथॉरिटी की ओर से भारत के ग्लोबल साउथ के मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर की गई कुछ टिप्पणियां देखी हैं, ये टिप्पणियां बेहद गैर-जिम्मेदाराना, खेदपूर्ण और अशोभनीय हैं। उन्होंने कहा, इस तरह की मित्र देशों के साथ संबंधों को लेकर ऐसी टिप्पणियां उस पद की गरिमा के अनुरूप कतई नहीं हैं। भारत सरकार ऐसे किसी भी अनुचित बयानबाजी से खुद को पूरी तरह अलग करती है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने क्या कहा था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सिर्फ उन्हीं देशों की यात्रा करते हैं, जिसकी आबादी मात्र 10,000 है, भगवंत मान ने कहा था, प्रधानमंत्री कहीं गए हैं, मुझे लगता है कि वह घाना है वह वापस आने वाले हैं और उनका स्वागत है। उन्होंने कहा, भगवान ही जानें वह किन-किन देशों में जाते रहते हैं, मैग्नेशिया, गाल्वेसिया, टार्विसिया, वह 140 करोड़ की आबादी वाले देश में नहीं रहते हैं, वह ऐसे देशों में जा रहे हैं, ऐसे देशों की यात्रा करते हैं, जहां की आबादी मात्र 10,000 है और उन्हें वहां के सर्वाेच्च पुरस्कार मिल रहे हैं। खबरों की माने तो भगवंत मान ने तंज कसते हुए कहा, यहां पंजाब में तो 10,000 लोग सिर्फ एक जेसीबी देखने के लिए इकट्ठा हो जाते है।
pc- tv9, news18, the hindu
You may also like
IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली के 387 रनों के जबाव में भारत तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक 5 विकेट खोकर 316 के स्कोर तक पहुंचा
बिहार के 80.11 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा कराया गणना प्रपत्र : चुनाव आयोग
हवलदार संजय सिंह पुष्पवाण को मरणोपरांत डैग हैमरस्कॉल्ड पदक से सम्मान
कोचिंग सेंटर अब 'पोचिंग सेंटर' बन गए हैं : उपराष्ट्रपति
एअर इंडिया पायलटों के साथ विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट की करेगी समीक्षा