इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि आज सुबह ही भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया और रायपुर कोर्ट में पेश किया।
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भूपेश बघेल रायपुर जिला कोर्ट पहुंचे। बता दें आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था। सत्र के बीच में ही ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट किया।
आज सुबह ही पूर्व सीएम के भिलाई आवास पर ईडी का छापा पड़ा था। भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस रेड की जानकारी दी थी। भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है।
pc- nirmanshalatimes.com
You may also like
China Rare Earth Quotas: चीन ने चुपचाप कर दिया काम, भारत की बढ़ेगी मुसीबत, कैसे खतरे में पड़ जाएंगे ये कारोबार?
Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू!
ये मेरा भाई! इसने किया मुझे प्रेग्नेंट फिर चुटकी-चुटकी सिंदूर से भरी मांग, मंदिर में किया शर्मनाक खुलासा, वीडियो देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे˚
'जिंदगी भर नहीं होगी बाल झड़ने की समस्या', न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया करी पत्तों का बेहतरीन नुस्खा, आप भी आजमाएं
चार धाम के कांवर के साथ बाबा धाम निकले हावड़ा के श्रद्धालु