Next Story
Newszop

Nikki Murder Case: कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मारी गई निक्की के पति विपिन का नोएडा पुलिस ने किया एनकाउंटर, पिस्टल छीनकर भागने का आरोप, देखिए Video में क्या बोला आरोपी

Send Push

नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर दहेज के लिए जलाई गई निक्की के पति विपिन भाटी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। नोएडा पुलिस के मुताबिक वो विपिन को उस दुकान पर ले जा रही थी, जहां से उसने निक्की को जलाने के लिए कथित तौर पर थिनर खरीदा था। नोएडा पुलिस के मुताबिक मौके पर पहुंचने से पहले निक्की के पति विपिन भाटी ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। पुलिस ने इस पर फायरिंग की। एक गोली निक्की के पति विपिन के पैर में लगी। उसे घायल हालत में फिर पकड़कर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

वहीं, निक्की की हत्या के आरोपी विपिन का भी बयान आया है। विपिन भाटी ने न्यूज चैनल आजतक से कहा कि उसे निक्की की मौत का कोई पछतावा नहीं है। विपिन ने ये भी दावा किया है कि उसने पत्नी निक्की की हत्या नहीं की। विपिन ने दावा किया कि निक्की खुद ही मर गई। विपिन ने कहा है कि पति और पत्नी में अक्सर झगड़ा होता है। उसने इसे आम बात बताया है। दहेज के लिए निक्की की हत्या की शिकायत उसके परिजनों ने पुलिस से की थी। निक्की के परिजनों ने विपिन और उसके माता-पिता को आरोपी बनाया है। निक्की के परिजनों ने पुलिस से ये गुजारिश की है कि उसके ससुराल के अन्य आरोपियों को भी नोएडा पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे।

देश में आए दिन दहेज के लिए महिलाओं और युवतियों की हत्या की खबर आती है। गरीब तबके की जगह पढ़े-लिखे और संपन्न परिवारों की महिलाओं की दहेज के लिए हत्या की खबर आम है। देश में दशकों पहले दहेज विरोधी कानून बन चुका है, लेकिन अब भी शादी के लिए बेटियों के माता-पिता को दहेज में कैश और दूल्हा पक्ष की मांग के मुताबिक महंगी गाड़ियां देनी होती हैं। बिहार में तो दहेज का दानव ऐसा है कि वहां इससे बचने के लिए कई लोग पकड़ौवा शादी कराते हैं। इसमें अच्छी नौकरी करने वाले युवकों को अगवा कर जबरदस्ती किसी युवती से उसकी शादी कराई जाती है।

The post Nikki Murder Case: कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मारी गई निक्की के पति विपिन का नोएडा पुलिस ने किया एनकाउंटर, पिस्टल छीनकर भागने का आरोप, देखिए Video में क्या बोला आरोपी appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now