नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 जारी कर दिए हैं। सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 88.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के मुताबिक इस साल पास होने वाले छात्रों में 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और उमंग एप पर भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे देखे जा सकते हैं। सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई थीं। सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 1692794 छात्र बैठे थे। इसमें से 1496307 छात्र पास हो गए हैं। इस साल 44 लाख छात्रों ने सीबीएसी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। इस साल 91.64 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। जबकि, 85.70 लड़कों ने पास किया है। ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा है। इस तरह लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 5.94 फीसदी ज्यादा है।
वेबसाइट में ये सारी जानकारी देकर सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट छात्र देख सकेंगे।सीबीएसई ने बताया है कि उसने छात्रों की नई ग्रेडिंग प्रणाली लागू की है। पहले छात्रों को निश्चित अंकों की सीमा पर ग्रेड मिलते थे। अब छात्रों को उनके सहपाठियों के औसत प्रदर्शन पर ग्रेड दिए गए हैं। इससे छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम किया गया है और प्रतिस्पर्धा भी संतुलित की गई है। सीबीएसई के रिजल्ट का इंतजार छात्र कर रहे थे। पिछले साल यानी 2024 में भी सीबीएसई ने 13 मई को ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे। सीबीएसई की परीक्षा देने वाले छात्र डिजिलॉकर के जरिए अपनी मार्कशीट देख सकते हैं। वेबसाइट के जरिए भी वे मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को ऑरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्कूल की तरफ से दिए जाएंगे।
सीबीएसई ने बताया है कि इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में विजयवाड़ा रीजन के छात्र सबसे आगे रहे हैं। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 99.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि, त्रिवेंद्रम में 99.32 फीसदी, चेन्नई में 97.39, बेंगलुरु में 95.95, दिल्ली पश्चिम में 95.37, दिल्ली पूर्व में 95.06, चंडीगढ़ में 91.61, पंचकूला में 91.17, पुणे में 90.93, अजमेर में 90.40, भुवनेश्वर रीजन में 83.64, गुवाहाटी मं 83.62, देहरादून में 83.45, पटना में 82.86, भोपाल रीजन में 82.46, नोएडा में 81.29 और प्रयागराज में पास होने वालों का प्रतिशत 79.53 रहा।
The post appeared first on .
You may also like
बदरीनाथ धाम में 15 मई से शुरू होगा पुष्कर कुंभ मेला
भारत का कड़ा रुख: कश्मीर पर विदेशी हस्तक्षेप को लेकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत चेतावनी
लियाम पेन की महंगी घड़ी का भविष्य अनिश्चित, परिवार को नहीं मिलेगी विरासत
प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' का पोस्टर जारी, क्या बनेगा हैट्रिक?
भाजपा नेता के सौतेले पुत्र की रहस्यमय मृत्यु, विवाह के केवल 25 दिन बाद शोक