नई दिल्ली। बीते दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान की हर एक इंच जमीन ब्रह्मोस मिसाइल की जद में है। अब चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ाने वाली ताजा खबर ये आई है कि ब्रह्मोस मिसाइल का नया वर्जन जल्दी ही भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में शामिल होने वाला है। अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 800 किलोमीटर रेंज की नई ब्रह्मोस मिसाइल का टेस्ट किया जा रहा है। 800 किलोमीटर दूर तक मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल में उन्नत रैमजेट इंजन होगा। फिलहाल तीनों सेनाओं के पास ब्रह्मोस का पहला वर्जन है। जो ध्वनि की रफ्तार से तीन गुना तेज यानी 2.8 मैक पर 450 किलोमीटर तक मार कर सकती है।
पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए इस साल मई में जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, उस वक्त सुखोई विमानों से ब्रह्मोस मिसाइलों को पाकिस्तान स्थित लक्ष्यों पर दागा गया था। ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी तबाही मचाई थी। 800 किलोमीटर रेंज वाला ब्रह्मोस मिसाइल तैयार हो जाने से पूरा पाकिस्तान तो इसकी जद में आ ही जाएगा। चीन का बड़ा हिस्सा भी नई ब्रह्मोस की जद में होगा। अखबार के मुताबिक 800 किलोमीटर रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल को 2027 के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा। नई ब्रह्मोस मिसाइल के कई टेस्ट हो चुके हैं और कुछ अभी चल रहे हैं।
इसके अलावा डीआरडीओ बियांड विजुअल रेंज और लड़ाकू विमानों से दागी जाने वाली नई अस्त्र मिसाइल भी तैयार कर रहा है। नई अस्त्र मिसाइल 200 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक दुश्मन के विमानों को नष्ट करेगी। नई अस्त्र मिसाइल को बनाने का काम अगले छह महीने में किया जाएगा। अभी भारतीय वायुसेना के पास जो अस्त्र मिसाइल है, वो 160 किलोमीटर दूर तक मार कर सकती है। अखबार को रक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि इसके अलावा आगे चलकर 300 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली अस्त्र मिसाइल भी तैयार की जाएगी। ये मिसाइल तीन साल में तैयार होगी। नई अस्त्र बियांड विजुअल रेंज मिसाइल बनने से रूस, फ्रांस वगैरा से महंगी मिसाइल खरीदने की जरूरत नहीं रह जाएगी। नई अस्त्र मिसाइलों को भी सुखोई और तेजस लड़ाकू विमानों में लगाया जाएगा।
The post New Brahmos Missile: पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ाने आ रही नई ब्रह्मोस मिसाइल, इतनी दूर तक दुश्मन के इलाके को कर देगी धुआं-धुआं appeared first on News Room Post.
You may also like
Donald Trump Threatens To Impose Extra Tariffs On India : रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो…डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर और टैरिफ लगाने की दी धमकी
बिहार चुनाव: राजद ने जारी की 143 उम्मीदवारों की सूची, 24 महिलाओं को दिया टिकट
संवत 2081 में कंपनियों ने जुटाई 2.9 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड फंडिंग
Gold Price Today: दिवाली के दिन सोने की चमक हुई फीकी, जानें अपने शहर के ताजा रेट
पहले गवाही के साठ दिन में ट्रायल नहीं हुई पूरी तो हाईकोर्ट ने दी जमानत