Top News
Next Story
Newszop

Ladli Behna Scheme Of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना में आने वाली महिलाओं को जल्दी मिलेगी अच्छी खबर, सीएम मोहन यादव ने दिया संकेत

Send Push

भोपाल। मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए अच्छी खबर है। लाडली बहनों के लिए ये अच्छी खबर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सुनाई है। मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर उप चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले ही प्रदेश की लाडली बहनों के फायदे की ये बात सीएम मोहन यादव ने कही है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के वक्त शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत 1.25 करोड़ महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद दी जाती है। सीएम मोहन यादव ने अब कहा है कि आने वाले समय में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 5000 रुपए दिए जा सकते हैं। अभी लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने सरकार की तरफ से 1250 रुपए दिए जाते हैं। जब योजना शुरू हुई थी, तब इसके लिए 1250 करोड़ का बजट रखा गया था।

 

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक सभा में कहा है कि लाडली बहना योजना के जरिए आर्थिक मदद को बढ़ाया जाएगा। पहले महिलाओं को आर्थिक मदद बढ़ाकर 3000 रुपए महीना किया जाएगा। इसके बाद आर्थिक मदद को 5000 रुपए प्रति माह किए जाने की योजना भी मध्य प्रदेश सरकार की है। साल 2023 में लाडली बहना योजना शुरू हुई थी। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की गरीब परिवारों की महिलाओं और बेटियों को रकम दी जाती है। इस योजना के तहत ये नियम है कि आर्थिक लाभ लेने के लिए परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए। साथ ही परिवार में कोई इनकम टैक्स न देता हो। इसके अलावा 5 एकड़ से कम खेत होने की भी पात्रता है।

image

मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लाडली बहना योजना से इस तरह जोड़ा है कि इससे बीजेपी के प्रति उनका झुकाव और बढ़ा। नतीजे में मध्य प्रदेश में जब पिछली बार विधानसभा चुनाव हुए, तो बीजेपी ने कांग्रेस समेत बाकी पार्टियों को जोरदार पटकनी देते हुए एक बार फिर सरकार बना ली। अब मोहन यादव की सरकार अगर इस योजना के तहत आर्थिक मदद बढ़ाती है, तो इससे सत्तारूढ़ बीजेपी को जहां और फायदा हो सकता है। वहीं, गरीब घरों से आने वाली महिलाओं को भी अपने रोजमर्रा के खर्चे के लिए किसी की तरफ हाथ नहीं फैलाना होगा।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now