Next Story
Newszop

Jagdeep Dhankhar Snubs Donald Trump: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को हवा में उड़ाया, बोले- दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती

Send Push

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बिना नाम लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को हवा में उड़ा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये दावा कर रहे हैं कि व्यापार न करने की धमकी देकर उन्होंने भारत और पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष रुकवाया। इसी पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बयान दिया है। जगदीप धनखड़ ने शनिवार को आईडीईएस अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि देशवासियों को अन्य देशों से कही गई बातों से प्रभावित नहीं होना चाहिए। जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत संप्रभु देश है। उसके सभी फैसले नेतृत्व ही लेता है। उन्होंने कहा कि दुनिया की की ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती कि किसी मामले को किस तरह संभालना है।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आईडीईएस अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसे राष्ट्र में रहते हैं, जो समुदाय है। हम एकजुट होकर काम करते हैं। इसलिए तालमेल होता है। उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। देशों के साथ भारत का कूटनीतिक संवाद भी है, लेकिन आखिरकार भारत संप्रभु होने के नाते अपना फैसला खुद करता है। जगदीप धनखड़ ने चुटकी लेने के अंदाज में कहा क्रिकेट का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा- क्या हर खराब गेंद को खेलना ज़रूरी है? क्या ये तय करने के लिए माथापच्ची जरूरी है कि किसने क्या कहा? जो क्रिकेट के मैदान पर अच्छे रन बनाता है, वह हमेशा खराब गेंदें छोड़ता है। ऐसी गेंदें आकर्षक होती हैं, लेकिन कोशिश नहीं करनी चाहिए। जो खराब गेंदों को खेलने की कोशिश करते हैं, उनके लिए विकेटकीपर और गली में किसी और के दस्ताने सुरक्षित होने चाहिए। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पूरा बयान सुनिए।

भारत और पाकिस्तान के बीच मई में सैन्य संघर्ष हुआ था। पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के ठिकाने नष्ट करने के भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों के खिलाफ ताकत दिखाने की कोशिश की थी। इस पर भारत ने पाकिस्तान की एयरफोर्स के 11 बेस पर जमकर तबाही मचाई थी। भारत ने पाकिस्तान के 2 रडार स्टेशन भी ध्वस्त कर दिए थे। जिसके बाद पाकिस्तान सेना के डीजीएमओ ने भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को 10 मई की दोपहर फोन कर हमले रोकने का आग्रह किया था। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को ये कहते हुए स्थगित किया कि पाकिस्तान से फिर कोई आतंकी हमला हुआ, तो उसे युद्ध मानते फिर सबक सिखाया जाएगा।

The post Jagdeep Dhankhar Snubs Donald Trump: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को हवा में उड़ाया, बोले- दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now