Top News
Next Story
Newszop

लोहारडीह हिंसा अग्निकांड के खिलाफ कांग्रेस का आज छत्तीसगढ़ बंद

Send Push

रायपुरकवर्धा, 21 सितंबर (हि.स.)। लोहारडीह हिंसा अग्निकांड के खिलाफ कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के पूरी तरह से खत्म होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि गृहमंत्री अपना जिला नहीं संभाल पा रहे हैं, तो पूरा प्रदेश क्या संभालेंगे।उन्होंने गृह मंत्री के इस्तीफे के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की है।प्रदेश में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखा गया है।

कवर्ध कबीरधाम ) में कांग्रेस बंद का असर है, शहर की सभी दुकानों सहित स्कूल बंद है। बड़ी संख्या में कांग्रेसी रैली निकालकर लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं।रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, महापौर एजाज ढेबर के साथ कांग्रेसी शास्त्री मार्केट, गंज मंडी, सदर बाजार, गोल बाजार, भनपुरी, फाफाड़ी, शैलेंद्र नगर, सिविल लाइन, रामसागर पारा समेत इलाकों में स्कूटी से पहुंचे।इस दौरान दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील की।

रायपुर में भी कांग्रेस के बंद का मिला जुला असर है।हालांकि सभी सरकारी स्कूल खुले हुए हैं। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन नहीं किया है। पर शहर के बीचों बीच स्थित गोल बाजार और मालवीय रोड के दुकानदारों ने दोपहर 1:00 बजे तक अपनी दुकान बंद रखने की सहमति जताई है।

जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में कांग्रेसियों ने नैला रेलवे स्टेशन से रैली निकाल कर जांजगीर की ओर निकलने और व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील की है ।जगह-जगह पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस बल तैनात है। बिलासपुर ,मुंगेली ,जगदलपुर में सुबह से ही दुकानें बंद हैं ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि शहर में कवर्धा कांड को लेकर बंद का आवाह्न किया गया है। आज सड़कों में निकलकर सभी मार्केट को बंद करवाया जा रहा है।आम जनता से जन समर्थन मांग रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now