Top News
Next Story
Newszop

Driving Licence Rules: अब RTO में DL के लिए नहीं देना होगा टेस्ट, सरकार लाई है ये नया नियम, जानें पूरी प्रक्रिया

Send Push

देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना काफी मुश्किल है। लोगों का मानना है कि बिना रिश्वत दिए या एजेंट के बिना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकता लेकिन ऐसा नहीं है। अब सरकार ने डीएल बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है। वहीं कई लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में टेस्ट देना पड़ता है। लेकिन अब सरकार एक नया नियम लेकर आई है जिसके चलते अब आरटीओ में टेस्ट दिए बिना ही ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा। आइए जानते हैं क्या है पूरी प्रक्रिया।

क्या है नया नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने 1 जून 2024 से कुछ नियमों में बदलाव किया है। यह बदलाव सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने किया है। ऐसे में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में जाकर भी टेस्ट दे सकता है। वहीं, पहले नियम था कि आवेदक को आरटीओ में जाकर टेस्ट देना होता था।

आपको बता दें कि यह नियम आरटीओ में लंबी लाइनों के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए लाया गया है। ऐसे में अब निजी संस्था की मदद से टेस्ट और लाइसेंस पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इन सभी जरूरी दस्तावेजों के आधार पर आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।

कहां आवेदन करें

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना भी बेहद आसान है। डीएल के लिए आवेदन करने के लिए आपको https://parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ ही आप आरटीओ में जाकर भी लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अलग-अलग डीएल के लिए आरटीओ में अलग-अलग फीस ली जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि लर्नर लाइसेंस की फीस 150 रुपये है। वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए 200 रुपये फीस ली जाती है।

Loving Newspoint? Download the app now