Top News
Next Story
Newszop

पलवल : बाईक सवार युवकों किसान से कि लाखों की लूट, शिकायत पर मुकदमा दर्ज

Send Push

पलवल, 20 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बघौला गांव के पास छोटा हाथी (टेम्पो) में बल्लभगढ़ सब्जी मंडी से सब्जी बेचकर आ रहे किसानों से बाइकर्स ने दो लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर बाइकर्स के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

गदपुरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के खैर निवासी सालीगराम ने दी शिकायत में कहा कि वह, छोटा हाथी का चालक देवी सिंह और साथी कप्तान सिंह तीनों छोटा हाथी (टेम्पो) में बल्लभगढ़ मंडी में सब्जी बेचने के बाद वापस अपने गांव यूपी जा रहे थे। लेकिन रात करीब पौने 12 बजे जब उनका टेम्पो राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बघौला गांव के पास स्थित सीएनजी पंप से आगे निकाल तभी बाइक पर दो युवक आए और उनकी गाड़ी को रोका। आरोपी युवकों की बाइक पर कोई नंबर भी नहीं था, उनके टेम्पो में उनके पास दो लाख रुपए रखे हुए थे। आरोपी युवकों ने कहा कि तुम गांजा बेचते हो और गाय बेचते हो।

उन्होंने कहा कि हम तो सब्जी बेचकर आए है, इतने में दोनों युवकों ने उनके दो लाख रुपए लूट लिए और धमकी देकर मौके से फरार हो गए। गदपुरी थाना की बघौला पुलिस चौकी के जांच अधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम जुटी हुई है, जल्द ही लुटेरों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now