पलवल, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले में विधानसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष करवाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला पलवल की सीमा के साथ लगते उत्तर प्रदेश के जिलों अलीगढ, मथुरा और गौतम बुद्ध नगर के डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से वर्चुअल बैठक की।
बैठक में डीसी ने जिले में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की सीमा के साथ लगते जिले के नाकों पर विशेष ध्यान रखने को लेकर चर्चा की। वहीं सीमाओं के नाकों पर कड़ी निगरानी रखकर जिले में शराब तस्करी, हथियार व नकदी राशि आदि की रोकथाम करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि जिला पलवल की सीमा लगते उत्तर प्रदेश के जिलों अलीगढ, मथुरा व गौतमबुद्ध नगर के इनामी अपराधियों के साथ-साथ पीओ व जम्पर की लिस्ट भी सांझा की जाए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने जिला पलवल में विधानसभा आम चुनाव को शांति व निष्पक्षता से करवाने को लेकर उनकी तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
You may also like
Phil Salt ने बारबाडोस में शतक ठोककर रचा इतिहास, दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था ये कारनामा
पतलीकूहल में आठ ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
महाराष्ट्र चुनाव में महिलाओं को 1500 रुपये पर सीएम सुक्खू ने बोला झूठ : राजीव बिंदल
मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग, सुबह ठंडी और दिन में हो रही गर्मी, 15 नवंबर के बाद बढ़ेगी सर्दी
Bring Home the Warivo CRX Electric Scooter at an Affordable EMI of Just ₹2,438