मुंबई: आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां जब मैदान पर उतरेगी तो उसे पिछले सात में से छह मैच जीत कर खिताबी मुकाबले में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की कड़ी चुनौती से पार पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा। बता दें कि साउथ अफ्रीका पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। यह मुकाबला सिर्फ एक खिताब के लिए जंग नहीं हैं, बल्कि महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है क्योंकि इस फाइनल से नया विश्व चैंपियन मिलने वाला है।
तीसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीमभारतीय टीम तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगी। भारत पर एक समय लीग चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन बल्लेबाजों ने अहम समय पर लय हासिल कर टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को अपने अभियान के दौरान लीग चरण के शुरुआती मैच में इंग्लैंड और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों मैचों के अलावा उसने हर मुकाबले में दबदबे वाला प्रदर्शन किया। मेजबान भओवरों में विकेट की उम्मीद करेगी।
भारत-साउथ अफ्रीका के फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
भारत ने नवी मुंबई में बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है। लेकिन फाइनल का दबाव लक्ष्य का पीछा करने को कठिन बना सकता है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है।
अच्छा पेस और बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी आती है। हमें एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाजों से ज्यादा यहां स्पिनर्स को मदद मिलेगी। गेंद पुरानी होने के बाद यहां स्पिनर्स को फायदा होता है। अब तक गिरे 45 विकेटों में से, 29 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। 3 बार बल्लेबाजी टीम ने इस वर्ल्ड कप में डीवाई पाटिल स्टेडियम में 300 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है। अब तक इस मैदान पर 3 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 तो पहले बॉलिंग करने वाली टीम एकमात्र मैच जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 249 रन है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
तीसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीमभारतीय टीम तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगी। भारत पर एक समय लीग चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन बल्लेबाजों ने अहम समय पर लय हासिल कर टीम को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को अपने अभियान के दौरान लीग चरण के शुरुआती मैच में इंग्लैंड और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों मैचों के अलावा उसने हर मुकाबले में दबदबे वाला प्रदर्शन किया। मेजबान भओवरों में विकेट की उम्मीद करेगी।
भारत-साउथ अफ्रीका के फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
भारत ने नवी मुंबई में बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है। लेकिन फाइनल का दबाव लक्ष्य का पीछा करने को कठिन बना सकता है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है।
अच्छा पेस और बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी आती है। हमें एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाजों से ज्यादा यहां स्पिनर्स को मदद मिलेगी। गेंद पुरानी होने के बाद यहां स्पिनर्स को फायदा होता है। अब तक गिरे 45 विकेटों में से, 29 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। 3 बार बल्लेबाजी टीम ने इस वर्ल्ड कप में डीवाई पाटिल स्टेडियम में 300 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है। अब तक इस मैदान पर 3 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 तो पहले बॉलिंग करने वाली टीम एकमात्र मैच जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 249 रन है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like

IND W vs SA W Final: 73 मीटर लंबा मैच का पहला छक्का, वाह शेफाली वाह, स्टैंड में बैठे सचिन को याद दिलाया उनका फेवरेट सिक्सर

VIDEO: Nathan Ellis की रफ्तार पर चकमा खा गए Axar Patel, Xavier Bartlett ने हैरतअंगेज कैच लेकर भेजा पवेलियन

फार्मˈ हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक﹒

Gold rate today: गोल्ड की कीमतों में फिर गिरावट, दिल्ली-मुंबई में इतने रुपए सस्ते! जानिए लेटेस्ट रेट!

Vastu Tips : घर में बार-बार झगड़े हो रहे हैं? जानें वास्तु के अनुसार बुरी नजर के संकेत




