Next Story
Newszop

सीमा को भारत ही रख ले... पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान से गुलाम हैदर ने किया बड़ा ऐलान, क्या सुनेगी मोदी सरकार?

Send Push
इस्लामाबाद: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों से अपने देश लौटने को कहा है। भारत सरकार के इस फैसले के बाद सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपने बच्चों को पाक भेजने की अपील की है। गुलाम ने कहा है कि भारत सरकार दूसरे पाकिस्तानियों के साथ मेरे बच्चों को भी भेज दे। गुलाम ने पहलगाम हमले की भी निंदा की है। उसने कहा कि भारत सरकार ने अगर पाकिस्तानियों पर फैसला लिया है तो फिर मेरे बच्चे इससे बाहर क्यों रखे जा रहे हैं।पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर दो साल पहले नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आ गई थी। वह अवैध रूप से भारत आने के मामले में फिलहाल जमानत पर है और नोएडा में सचिन मीणा नाम के शख्स के साथ रहती है। सीमा ने सचिन से शादी कर ली है और भारत में ही रहने की इच्छा जताई है। वहीं उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर लगातार कह रहा है कि उसके बच्चे लौटाए जाएं। 'सीमा से मतलब नहीं, बच्चे लौटा दो'गुलाम हैदर ने सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी ने वीजा कैंसिल करते हुए पाकिस्तानियों को वापस भेजने का फैसला लिया है। मैं नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और एस जयशंकर से अपील करता हूं कि सीमा हैदर को जेल और मेरे बच्चों को पाकिस्तान भेजिए। वकील एपी सिंह कहता है कि मोदी सरकार का फैसला सीमा पर लागू नहीं होता। मैं भारत सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर गैरकानूनी तरीके से गई सीमा आपके कानून से ऊपर कैसे हो गई है।'गुलाम हैदर ने आगे कहा कि सीमा पर कानून काम नहीं करता है तो भारत उसे रख ले लेकिन मेरे चारों बच्चों को भेज दिया जाए। मेरे बच्चों को पास पाकिस्तान की आईडी है और तमाम सबूत हैं, जो बताते हैं कि वो पाकिस्तानी हैं। ऐसे में कम से कम उनको भारत सरकार वापस भेज दे। गुलाम ने कहा कि सीमा भारत में रहना चाहती है तो रहे। हमें सीमा की हमें जरूरत नहीं है। हम उसकी सूरत भी नहीं देखना चाहते हैं। मेरी अपील तो अपने बच्चों के लिए है, जो दो साल से मुझसे दूर हैं। मैं भारत में ही रहूंगी: सीमापहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा कैंसिल करने के फैसले के बाद सीमा हैदर ने कहा है कि वह पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब भारत की बहू है। ऐसे में उसको वापस ना भेजा जाए और नोएडा में ही सचिन के साथ रहने दिया जाए। सीमा ने कहा कि उसको पाकिस्तान से कोई मतलब नहीं है, वह अब भारतीय है।
Loving Newspoint? Download the app now