'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय बीते दिनों अपनी सर्जरी के कारण सुर्खियों में थीं। एक बार फिर उन्होंने सबका ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस को एक इवेंट में रैम्प वॉक करते कैप्चर किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उनकी खूबसूरती पर हर कोई प्यार लुटा रहा है। हालांकि कुछ लोग उनके माथे के बारे में बात कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी आलोचना भी हुई थी। मगर जब स्टेज पर अवनीत कौर आईं तो सबकी निगाहें उनकी तरफ खिंची चली गई। मौनी रॉय अपनी अपकमिंग मूवी 'द भूतनी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आई थीं। वहां उनके सूजे होंछ, सिकुड़ा हुआ माथा देख हर कोई यही कयास लगाने लगा कि इन्होंने सर्जरी करवाई है। बोटॉक्स करवाया है। हालांकि एक्ट्रेस ने कुछ रिएक्ट नहीं किया। अब जब वह इस इवेंट में आईं तो उन्होंने माथ बेदी से अपने माथे को छिपा लिया, जिस कारण उसकी चर्चा तेज हो गई। एक्ट्रेस ने इस दौरान स्टाइलिश लहंगा-चोली पहना था। वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। अवनीत कौर और मौनी रॉय पर फिदा फैंसवहीं, अवनीत कौर भी रैम्प पर आईं तो वह एकदम सिंपल लुक में थीं। उन्होंने को-ऑर्ड सेट पहना था। बाल भी बंधे थे। हाई हील्स में वह टिक-टॉक चल रही थीं। उनकी सादगी ने भी लोगों का दिल जीता। उन्होंने अंत में ऑडियंस को फ्लाइंग किस किया, जिसके बाद तो आशिक वहीं ढेर हो गए। 23 साल की अवनीत 39 साल की मौनी रॉय पर भारी पड़ गईं। फैंस ने भी अवनीत के लुक पर 10/10 दे दिए। मौनी रॉय और अवनीत कौर की फिल्में मौनी रॉय फिल्म 'द भूतनी' में संजय दत्त, पलक तिवारी समेत अन्य के साथ नजर आएंगी। 18 अप्रैल को ये 'केसरी 2' के साथ थिएटर्स में क्लैश करेगी। ये एक हॉरर-रोमांटिक मूवी है, जिसे सिद्धांत कुमार सचदेव ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने 'एक विलेन' बनाई थी। अवनीत कौर भी Love in Vietnam में शांतनु माहेश्वरी के साथ दिखाई देंगी। और Mission: Impossible – The Final Reckoning में टॉम क्रूज के साथ शूटिंग कर रही हैं।
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा पर भूपेश बघेल बोले- 'प्रजातंत्र में नहीं है इसका कोई स्थान'
झामुमो का 13वां महाधिवेशन : हेमंत सोरेन बोले, 'झारखंड के घर-घर में पहुंची पार्टी'
हिसार से हवाई सेवा की शुरुआत, लोगों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
कनेर के पौधे के फायदे: घर में लगाने से मिलते हैं ये लाभ
The Last of Us सीजन 2: पहले एपिसोड में खौफनाक जीव का परिचय