ऋषिकेश में गीता भवन एक ऐसी जगह है, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है। यहां साधारण लोग भी आराम से आकर रह सजते हैं, वो भी बिना किसी खर्चे के। ये भवन 1944 में स्थापित किया गया था और इसमें कुल 1000 कमरे हैं। आश्रम में रहने की सुविधा यहां फ्री में मिलती है, साथ ही मात्र 50 रुपए में बढ़िया और स्वादिष्ट खाना भी दिया जाता है। चलिए आपको इस भवन के बारे में बताते हैं। (photo credit:incredibleindia.gov.in)
गीता भवन में मिलने वाली सुविधाएं
गीता भवन में हर रोज सत्संग और धार्मिक प्रवचन आयोजित होते हैं, जहां भाग लेकर लोग अपनी आध्यात्मिक यात्रा को नया नजरिया दे सकते हैं। इसके अलावा यहां के बड़े हॉल में योगाभ्यास और प्राचीन मंत्रों का जाप भी होता है, जो मानसिक शांति को बढ़ाने में मदद करता है।
यहां होता है गंगा आरती का आयोजन
गीता भवन में गंगा आरती का आयोजन भी होता है, जिसकी दिव्य ध्वनि और भव्यता श्रद्धालुओं के मन को शांति और सुकून देती हैं। गंगा की पवित्र धारा के किनारे आरती का नजारा एक खूबसूरत नजारा पेश करता है।
आईडी कार्ड की पड़ती है जरूरत
अगर आप ऋषिकेश की इस जगह पर फ्री में रुकना चाहते हैं, तो आपको केवल अपना आईडी प्रूफ देना पड़ेगा। अकेले यात्रियों के लिए कॉमन हॉल की व्यवस्था यहां है। परिवार के साथ आने वालों को कमरा दिया जाता है।
आध्यात्मिक और शांति की खोज आते हैं लोग
ये जगह उन यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए परफेक्ट है, जो आध्यात्मिक और शांति की खोज में यहां आते हैं। गीता भवन में रोकने के दौरान लोग पास के धार्मिक जगहों जैसे त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला और परमार्थ निकेतन में भी शामिल हो सकते हैं। साथ ही यहां खाना भी आपको 50 रुपए में मिल जाएगा।
गीता भवन से संपर्क करने के लिए

फोन नंबर: 0135-2430122, 0135-2432792 पता: गीता भवन, गंगापार, पीओ- स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (249304)
गीता भवन ऋषिकेश कैसे पहुंचे
सड़क मार्ग से: दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी लगभग 240 किलोमीटर है। आप बस या टैक्सी से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं, जिसमें लगभग 6-7 घंटे लगते हैं। ऋषिकेश बस स्टेशन से गीता भवन लगभग 4 किलोमीटर दूर है। वहां से आप ऑटो-रिक्शा या टैक्सी लेकर गीता भवन पहुंच सकते हैं।रेल मार्ग से: ऋषिकेश रेलवे स्टेशन: यह गीता भवन से लगभग 3 किलोमीटर दूर है। स्टेशन से आप ऑटो-रिक्शा या टैक्सी लेकर स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन पहुंच सकते हैं। वायुमार्ग से: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून: यह गीता भवन से लगभग 22 किलोमीटर दूर है। हवाई अड्डे से आप टैक्सी लेकर ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में स्थित गीता भवन पहुंच सकते हैं। स्थानीय मार्गदर्शन: राम झूला से: राम झूला से गीता भवन तक पैदल या साइकिल-रिक्शा से पहुंचा जा सकता है। यह मार्ग लगभग 5 मिनट का है।
You may also like
गिल या सूर्या नहीं इस सूरमा को चुना कपिल देव ने भारत का वाइट बॉल कप्तान, कहा- यह मेरी पसंद है
हमीरपुर में यमुना पुल पर डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, सौ मीटर तक घसीटता ले गया, दो लोगों की दर्दनाक मौत
क्या आप जानते हैं? तला हुआ लहसुन खाने से 4 घंटे के भीतर युवतियों के शरीर में क्या होता है? ⁃⁃
नैनीताल में ऑनलाइन पता चल जाएगी पार्किंग की स्थिति
किस्मत का खेल! आईपीएल से हुए थे हैरी ब्रूक बैन, अब इंग्लिश टीम की संभालेंगे कमान