Next Story
Newszop

कहां होटलों में फंस रहे हैं आप? ऋषिकेश में यहां मिलेगा फ्री का रहना और मात्र 50 रुपए देसी घी से बना खाना

Send Push
उत्तराखंड में मौजूद ऋषिकेश एक पवित्र स्थल है, जिसे ‘योग की राजधानी’ भी कहते हैं। ये जगह ना केवल धार्मिक नजरिए से महत्वपूर्ण मानी जाती है, बल्कि प्राकृतिक खूबसूरती और पर्यटन स्थलों से भी आकर्षक है। हर साल यहां देश-विदेश से हजारों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक व श्रद्धालु आते हैं। ऋषिकेश में कई आश्रम, मंदिर और धर्मशालाएं हैं, जहां लोगों को आध्यात्मिक शांति का एहसास होता है।

ऋषिकेश में गीता भवन एक ऐसी जगह है, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है। यहां साधारण लोग भी आराम से आकर रह सजते हैं, वो भी बिना किसी खर्चे के। ये भवन 1944 में स्थापित किया गया था और इसमें कुल 1000 कमरे हैं। आश्रम में रहने की सुविधा यहां फ्री में मिलती है, साथ ही मात्र 50 रुपए में बढ़िया और स्वादिष्ट खाना भी दिया जाता है। चलिए आपको इस भवन के बारे में बताते हैं। (photo credit:incredibleindia.gov.in)
गीता भवन में मिलने वाली सुविधाएं image

गीता भवन में हर रोज सत्संग और धार्मिक प्रवचन आयोजित होते हैं, जहां भाग लेकर लोग अपनी आध्यात्मिक यात्रा को नया नजरिया दे सकते हैं। इसके अलावा यहां के बड़े हॉल में योगाभ्यास और प्राचीन मंत्रों का जाप भी होता है, जो मानसिक शांति को बढ़ाने में मदद करता है।


यहां होता है गंगा आरती का आयोजन image

गीता भवन में गंगा आरती का आयोजन भी होता है, जिसकी दिव्य ध्वनि और भव्यता श्रद्धालुओं के मन को शांति और सुकून देती हैं। गंगा की पवित्र धारा के किनारे आरती का नजारा एक खूबसूरत नजारा पेश करता है।


आईडी कार्ड की पड़ती है जरूरत image

अगर आप ऋषिकेश की इस जगह पर फ्री में रुकना चाहते हैं, तो आपको केवल अपना आईडी प्रूफ देना पड़ेगा। अकेले यात्रियों के लिए कॉमन हॉल की व्यवस्था यहां है। परिवार के साथ आने वालों को कमरा दिया जाता है।


आध्यात्मिक और शांति की खोज आते हैं लोग image

ये जगह उन यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए परफेक्ट है, जो आध्यात्मिक और शांति की खोज में यहां आते हैं। गीता भवन में रोकने के दौरान लोग पास के धार्मिक जगहों जैसे त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला और परमार्थ निकेतन में भी शामिल हो सकते हैं। साथ ही यहां खाना भी आपको 50 रुपए में मिल जाएगा।


गीता भवन से संपर्क करने के लिए image

फोन नंबर: 0135-2430122, 0135-2432792 पता: गीता भवन, गंगापार, पीओ- स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (249304)


गीता भवन ऋषिकेश कैसे पहुंचे image

सड़क मार्ग से: दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी लगभग 240 किलोमीटर है। आप बस या टैक्सी से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं, जिसमें लगभग 6-7 घंटे लगते हैं। ऋषिकेश बस स्टेशन से गीता भवन लगभग 4 किलोमीटर दूर है। वहां से आप ऑटो-रिक्शा या टैक्सी लेकर गीता भवन पहुंच सकते हैं।रेल मार्ग से: ऋषिकेश रेलवे स्टेशन: यह गीता भवन से लगभग 3 किलोमीटर दूर है। स्टेशन से आप ऑटो-रिक्शा या टैक्सी लेकर स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन पहुंच सकते हैं। ​वायुमार्ग से: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून: यह गीता भवन से लगभग 22 किलोमीटर दूर है। हवाई अड्डे से आप टैक्सी लेकर ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में स्थित गीता भवन पहुंच सकते हैं। ​स्थानीय मार्गदर्शन: राम झूला से: राम झूला से गीता भवन तक पैदल या साइकिल-रिक्शा से पहुंचा जा सकता है। यह मार्ग लगभग 5 मिनट का है।

Loving Newspoint? Download the app now