Next Story
Newszop

व्लॉगर ने जापान की बुलेट ट्रेन को अंदर से दिखाया, 5 स्टार को फेल कर देगा यहां का टॉयलेट, बैठते ही आएगा मजा

Send Push
आज दुनियाभर में रेल नेटवर्क का सबसे अच्छा ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है। 18वीं शताब्दी में पहली ट्रेन चली थी। तब से लेकर अब तक ट्रेन में काफी डेवलपमेंट देखा गया है। ऐसे में आज हम आपको जापान की बुलेट ट्रेन के बारे में बता रहे हैं, जिसमें बैठने का अनुभव एक ट्रैवल व्लॉगर ने शेयर किया है। उन्होंने अपने व्लॉग के जरिए बताया, कि जापान की तेज रफ्तार के लिए जानी जाने वाली ये बुलेट ट्रेनें न केवल प्रमुख शहरों को जोड़ती हैं, बल्कि समय की भी पाबंद हैं।

व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बताया कि उन्होंने टोक्यो से सेंडाई (Sendai) तक बुलेट ट्रेन से 10,500 येन (6300 रुपए) में यात्रा की थी। यही नहीं उन्हें बुलेट ट्रेन में सीट रिजर्वेशन के लिए 4800 येन (2800 रुपए) एक्स्ट्रा चुकाने पड़े थे। ऐसे में आइए जानते हैं जापान की बुलेट ट्रेन के बारे में।
कैसे रहा ट्रैवल व्लॉगर का अनुभव image

ट्रैवल व्लॉगर ने बताया कि जापान में बुलेट ट्रेनें समय पर आती हैं, इसलिए प्लेटफॉर्म पर एक सेकंड भी देरी से पहुंचने पर आपकी ट्रेन छूट सकती है। हालांकि इस व्यवस्था के कारण अक्सर यात्रियों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।


जापान की बुलेट ट्रेन छूटने के बाद ले सकते हैं दोबारा ट्रेन image

ट्रैवल व्लॉगर ने बताया, कि बुलेट ट्रेन में रिजर्व ट्रेन राइड बुक कर सकते हैं, लेकिन किसी कारणवश आप रिजर्व ट्रेन राइड को मिस कर देते हैं तो आपके पास सेम टिकट पर दूसरी ट्रेन में ट्रैवल करने का ऑप्शन होता है, लेकिन इस दौरान आप रिजर्व कोच में नहीं, बल्कि अनरिजर्व कोच में ट्रैवल कर सकते हैं. जिसमें मिलने वाली सुविधाएं एक नंबर की है।


अंदर से किसी होटल से कम नहीं है जापान की बुलेट ट्रेन image

ये तो हम सभी जानते हैं कि जापान अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए देश और दुनिया में जाना जाता है, ऐसे में यहां की बुलेट ट्रेन अंदर से किसी 5 स्टार होटल ले से कम नहीं है। रिजर्व कोच हो या अनरिजर्व कोच, हर जगह सुविधाएं शानदार हैं। ट्रेन में आपको कंफर्टेबल सीट, फ्री वाई- फाई की सुविधा दी जाती है।


गजब का है ट्रेन का टॉयलेट image

जापान के बुलेट ट्रेन का टॉयलेट इतना शानदार है, कि आपका मन करेगा कि आप टॉयलेट में बैठकर पूरा सफर ही तय कर लें। बता दें, टॉयलेट व्हीलचेयर फ्रेंडली भी है। इसी के साथ यहां बेबी चेंजिंग स्टेशन भी है। टॉयलेट का दरवाजा ऑटोमेटिक है। इसी के साथ यहां हीटेड टॉयलेट सीट की सुविधा भी दी जाती है, जहां बैठकर आपको काफी मजा आएगा।


टॉयलेट के साइड में है खास रूम image

जापान की बुलेट ट्रेन में टॉयलेट के साइज में मल्टीपर्पस रूम भी है, जहां यात्री अपनी बिजनेस मीटिंग ले सकते हैं, फोन पर बात कर सकते हैं या फिर मदर्स ब्रेस्टफीडिंग करवा सकती है। कुल मिलाकर ये है कि ये रूम यात्रियों की प्राइवेसी के लिए बनाया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now