आशीष शर्मा, यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस का अनोखा और सख्त स्टाइल देखने को मिला। 13 सितंबर को साढ़ौरा में एक घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पुलिस द्वारा टांग पर चोट लगने के बावजूद चेन से बांधकर सीधे मौके पर निशानदेही के लिए लाया गया। आरोपी की टांग पर पलास्टर था, जिससे वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे चेन में बांधकर बैठे बैठे ही गलियों में चलवाया। आरोपी बदमाश ने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस घर पर वह बाइक पर सवार होकर दहशत फैलाने आया था, वहां पुलिस उसे इस तरह लाएगी।
सख्ती और कड़ा संदेश जरूरी: पुलिस
कुछ लोगों को यह हरियाणा पुलिस का रवैया असामान्य लग सकता है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर नौजवानों को विदेश भेजने का लालच देकर अपराध की दुनिया में खींच रहे हैं। ऐसे में यह कार्रवाई उन नौजवानों के लिए सीधा सबक है, जो अपराध की चमक-दमक में फंसने की सोच रहे हैं। बहरहाल यमुनानगर पुलिस की यह अनोखी कार्रवाई दिखाती है कि कानून से कोई बच नहीं सकता, और अपराध की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए सख्ती और संदेश दोनों जरूरी हैं।
बदमाश ने क्या बताया
पकड़े गए बदमाश का नाम साहिल है। साहिल ने बताया कि वेंकट गर्ग ने उससे संपर्क किया था। 6 महीने से हम एक दूसरे के संपर्क में थे। साढोरा थाने के जांच अधिकारी अरुण ने बताया कि आजकल युवा विदेश जाने के नाम पर और थोड़े से पैसे के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर की चंगुल में फंस जाते हैं और फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं।
सख्ती और कड़ा संदेश जरूरी: पुलिस
कुछ लोगों को यह हरियाणा पुलिस का रवैया असामान्य लग सकता है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर नौजवानों को विदेश भेजने का लालच देकर अपराध की दुनिया में खींच रहे हैं। ऐसे में यह कार्रवाई उन नौजवानों के लिए सीधा सबक है, जो अपराध की चमक-दमक में फंसने की सोच रहे हैं। बहरहाल यमुनानगर पुलिस की यह अनोखी कार्रवाई दिखाती है कि कानून से कोई बच नहीं सकता, और अपराध की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए सख्ती और संदेश दोनों जरूरी हैं।
बदमाश ने क्या बताया
पकड़े गए बदमाश का नाम साहिल है। साहिल ने बताया कि वेंकट गर्ग ने उससे संपर्क किया था। 6 महीने से हम एक दूसरे के संपर्क में थे। साढोरा थाने के जांच अधिकारी अरुण ने बताया कि आजकल युवा विदेश जाने के नाम पर और थोड़े से पैसे के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर की चंगुल में फंस जाते हैं और फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं।
You may also like
एशेज : इंग्लैंड ने की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, तीन साल बाद इस दिग्गज की वापसी
मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के माध्यम से झाबुआ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को किया गया रेखांकित
तुरंत खून-खराबा रुक जाएगा, ट्रंप ने पहले भारत के खिलाफ निकाली खीझ; फिर रूस को भरी सभा में दे डाली धमकी
गुलाब चंद कटारिया ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वृश्चिक राशिफल 24 सितंबर: आर्थिक लाभ के साथ स्वास्थ्य का खेल, क्या बच पाएंगे आप?