पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर आधिकारिक घोषणा का इंतजार किए बिना ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सिंबल बांटना शुरू कर दिया। दिल्ली से पटना लौटते ही RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार देर शाम अपने कई प्रमुख उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल सौंपना शुरू कर दिया। ये कदम तब उठाया गया है जब सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के बीच गतिरोध बना हुआ है। लालू यादव ने चार मजबूत चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनमें मनेर, मसौढ़ी (सुरक्षित), संदेश और मटिहानी जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं। माना जा रहा है कि ये लालू का 'दम दिखाने' का तरीका है, ताकि कांग्रेस जल्द से जल्द सीटों पर फैसला करे।
लालू यादव ने इन नेताओं को दिया सिंबलराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार देर शाम कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल सौंपकर कांग्रेस को सियासी संदेश दे दिया है।
सीट बंटवारे से पहले RJD का 'मास्टरस्ट्रोक'बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा को सात दिन बीत जाने के बावजूद महागठबंधन में अभी तक सीटों का अंतिम बंटवारा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के साथ सीटों पर सहमति न बनने से लालू प्रसाद यादव नाराज हैं। इसी नाराजगी के चलते लालू ने बिना आधिकारिक बंटवारे के ही सिंबल बांटना शुरू कर दिया। इस कदम को लालू यादव का 'दम दिखाने' वाला मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द फैसला नहीं लेती है, तो RJD अकेले अपने उम्मीदवारों को आगे बढ़ाना जारी रखेगी।
बुधवार को राघोपुर से नॉमिनेशन करेंगे तेजस्वीअब ये जानकारी सामने आ रही है कि राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने हिस्से में आई शेष सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करेंगे और उन्हें सिंबल देंगे। साथ ही बुधवार को तेजस्वी यादव राघोपुर सीट के लिए खुद नॉमिनेशन करेंगे।
लालू यादव ने इन नेताओं को दिया सिंबलराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार देर शाम कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल सौंपकर कांग्रेस को सियासी संदेश दे दिया है।
- भाई वीरेंद्र: मनेर विधानसभा सीट से पार्टी के कद्दावर नेता और मौजूदा विधायक
- रेखा पासवान: मसौढ़ी (सुरक्षित) विधानसभा सीट से उम्मीदवार
- बोगो सिंह: बेगूसराय की मटिहानी सीट से उम्मीदवार
- डॉ. संजीव कुमार: परबत्ता के विधायक को मिला सिंबल
- राजेश कुमार: हथुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार
- दीपू सिंह उर्फ दीपू राणावत: संदेश विधानसभा सीट से उम्मीदवार
- दीपू सिंह पूर्व विधायक अरुण यादव और वर्तमान विधायक किरण देवी के बेटे हैं
सीट बंटवारे से पहले RJD का 'मास्टरस्ट्रोक'बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा को सात दिन बीत जाने के बावजूद महागठबंधन में अभी तक सीटों का अंतिम बंटवारा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के साथ सीटों पर सहमति न बनने से लालू प्रसाद यादव नाराज हैं। इसी नाराजगी के चलते लालू ने बिना आधिकारिक बंटवारे के ही सिंबल बांटना शुरू कर दिया। इस कदम को लालू यादव का 'दम दिखाने' वाला मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द फैसला नहीं लेती है, तो RJD अकेले अपने उम्मीदवारों को आगे बढ़ाना जारी रखेगी।
बुधवार को राघोपुर से नॉमिनेशन करेंगे तेजस्वीअब ये जानकारी सामने आ रही है कि राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने हिस्से में आई शेष सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करेंगे और उन्हें सिंबल देंगे। साथ ही बुधवार को तेजस्वी यादव राघोपुर सीट के लिए खुद नॉमिनेशन करेंगे।
You may also like
जन सुराज कार्यालय में तोड़फोड़: टिकट न मिलने पर आगबबूला समर्थक
जशोदा बेन ने किएमहाकालेश्वर के दर्शन
जवाहर कला केंद्र लोकरंग समारोह में लंगा गायन में गूंजे राजस्थान के स्वर
26 लाख कमाकर भी घर नहीं चलता… जब एक` शख्स ने बताई अपनी सैलरी का सच, तो लोग रह गए हैरान
आज का अंक ज्योतिष: 14 अक्टूबर 2025 के लिए विशेष भविष्यवाणियाँ