नई दिल्लीः नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में वजीरावाद मेन रोड पर फोन लुटने के दौरान वदमाश के हाथ में ई-रिक्शा में बैठी लड़की की कलाई आ गई। बाइक सवार बदमाश ने जोरदार झटका मारा। इससे ई-रिक्शा से लड़की नीचे गिर गई। सिर रोड पर लगा और वह अचेत हो गई। पब्लिक सड़क से उठाकर किनारे पर ले गई। एक शख्स नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां से जीटीवी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता कोमल (19) की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, जिसके सिर पर ब्लड क्लॉटिंग होने की वात सामने आई है। गोकुलपुरी पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। फर्नीचर शोरूम में करती थी कामकोमल परिवार के साथ बृजपुरी में रहती हैं। वह ग्रैजुएशन कर रही हैं। करीब दो महीने से जौहरीपुर स्थित एक फर्नीचर शोरूम में जॉब भी कर रही हैं। फैमिली में माता-पिता, दो छोटी बहनें और एक छोटा भाई है। पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। कोमल गुरुवार शाम ई-रिक्शा में सवार होकर घर की तरफ आ रही थी। यमुना विहार स्थित मोहन नर्सिंग होम के पास मैन वजीरावाद रोड पर करीब 7:00 बजे एक बाइक सवार पीछे से आया। वह कोमल के हाथ से फोन लूटने लगा। बदमाश के हाथ में फोन के बजाय उनकी कलाई आ गई। बदमाश ने तेजी से झटका मारा, जिससे वह चलते हुए ई-रिक्शा से नीचे गिर पड़ी। ई-रिक्शा ने मारी टक्करइससे कोमल का सिर सड़क पर टकराया और अचेत हो गई। पब्लिक ने उन्हें किनारे कर दिया और काफी भीड़ जमा हो गई। पेशे से एडवोकेट अनुराग शर्मा ने उन्हें मोहन नर्सिंग होम में भर्ती करवाया, जहां से परिजन वाद में जीटीवी अस्पताल ले गए। कोमल की छोटी बहन काजल ने वताया कि दीदी अव होश में आ गई है, जो अभी बात करने की हालत में नहीं है। वह बीच-बीच में आंखें खोल रही है। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन करवाया है, जिसके बीद सिर पर ब्लड क्लॉटिंग होने की बीत कही है। डॉक्टरों का कहना है कि धीरे-धीरे हालत में सुधार होगा। फिलहाल उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में ही रखा गया है। बाइक सवार बदमाश CCTV में कैदगोकुलपुरी पुलिस ने झपटमारी (बीएनएस की धारा 304-2) और उम्रकैद या अन्य कारावास के अपराध का प्रयास (बीएनएस की धारा 66) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि वह परिजनों के संपर्क में हैं और लड़की की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है, जिनमें बाइक सवार बदमाश कैद मिला है। कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस की टीमें तलाश में लगी हैं। टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस को भी एक्टिव किया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। ई-रिक्शा सवारियां लुटेरों की आसान टारगेटई-रिक्शा और ऑटो की बनावट ऐसी होती है, जिससे झपटमार या लुटेरे इनमें बैठी सवारियों को आसानी से टारगेट बना लेते हैं। तीन ऐसे सनसनीखेज मामले भी सामने आ चुके हैं, जब लूट के दौरान महिलाएं चलते ई-रिक्शा से सड़क पर गिरीं और उन्हें जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।जख्मी होने के कई मामले हो चुके हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऑटो और ई-रिक्शा में बैठी सवारियों को अलर्ट रहना चाहिए। फोन या बैग को ऐसे संभालें, जिससे वारदात की फिराक में घूम रहे बदमाशों की नजर उन पर ना पड़े। कई बार बदमाश फोन या बैग लूटने लगते हैं तो सवारी कस कर पकड़ लेती है, जिससे वो नीचे गिर पड़ते हैं। 7 फरवरी 2022: 12 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद गई जानई-रिक्शा से लूटपाट के दौरान सड़क पर गिरने की पहली वारदात 7 फरवरी 2022 को आनंद विहार इलाके में हुई थी। कृष्णा नगर के शंकर नगर एक्सटेंशन में रहने वाली रितु (40) अपनी फैमिली के साथ एक शादी समारोह में शरीक होने जा रही थीं। बाइक सवार बदमाशों ने रितु का पर्स लूटने की कोशिश की। बदमाश ने जोरदार झटका मारा तो रितु सिर के बल नीचे गिर गईं और गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। बदमाश पर्स लेकर फरार हो गए। रितु 12 दिन तक वेंटिलेटर पर रहीं और 19 फरवरी को उनकी मौत हो गई। 26 अक्टूबर 2022: पर्स में थे 200 रुपये, झपटमारों ने ली जानदूसरी वारदात 26 अक्टूबर 2022 को रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में हुई, जहां सुमित्रा मित्तल (57) लुटेरों का शिकार बनीं। वह घर से ई-रिक्शा पर सवार होकर मेट्रो स्टेशन के लिए निकलीं। प्रशांत विहार थाने के करीब स्कूटर सवार तीन बदमाश आए। एक बदमाश ने उनके हाथ में रखे हुए पर्स पर झपट्टा मारा। बदमाश ने जोरदार झटका मारा, जिससे वह ई-रिक्शा से नीचे गिर गईं। गंभीर रूप से जख्मी हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पर्स में 200 रुपये और घर की चाबियां थीं। 17 दिसंबर 2023: बेटे का इलाज कराने आई थीं, गंवाई जानतीसरी वारदात 17 दिसंबर 2023 को नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में हुई। अरुणाचल प्रदेश की केसांग दोराजी (66) अपने बेटे पसांग दोरजी के इलाज के लिए दिल्ली आई थीं। वह अरुणाचल भवन में ठहरे थे और मजनू का टीला स्थित एक तिब्बती रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। सभी ई-रिक्शा से विधानसभा मेट्रो स्टेशन जा रहे थे। बाइक सवार बदमाश चलते ई-रिक्शा से बैग छीनने लगा, जिससे जोरदार झटका लगा। वह बैग समेत सिर के बल सड़क पर गिर गईं। इलाज के दौरान उनकी 22 दिसंबर को मौत हो गई।
You may also like
GT vs DC: Jos Buttler's 97 Powers Record Chase, But His Praise for Rahul Tewatia Steals the Spotlight*
IPL 2025 Thriller: Lucknow Super Giants Edge Rajasthan Royals by 2 Runs in Nail-Biting Finish
'तुम्हारे नंबर से गाली दी जाती है', लेकिन बात करते-करते ही पहुंच गए ऐसी जगह जहां खुल गया सारा राज
वर्षों बाद बन रहा अद्भुत संयोग इन 4 राशि के लोगो को होगा धन का लाभ, सुधरेगा किस्मत का हाल…
दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट जयपुर हुई डायवर्ट, सीएम उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?