Next Story
Newszop

Delhi Crime: जीजा-साले की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, 4 आरोपी गिरफ्तार

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली नॉर्थ ईस्ट जिले में खजूरी खास और दयालपुर इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले को स्पेशल स्टाफ ने जॉइंट टीम से मिलकर सुलझा लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मृतक आपस में जीजा-साले थे। एक की हत्या उधार के पैसे नहीं देने पर जबकि दूसरे की हत्या पुलिस को हत्या के बारे में बता देने के डर से की गई थी।



सी-ब्लॉक से पुलिस को मिली थी सूचना

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनिया विहार निवासी विक्की तोमर (24) लोनी यूपी निवासी अशफाक (19) फैजान (22) और मोहम्मद मासूम उर्फ छोटू (25) के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह खजूरी खास थाना क्षेत्र के गली नंबर 26, सी-ब्लॉक में एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली।




12 अगस्त को मिला था शव

पुलिस टीम और फरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान खजूरी खास निवासी राजी अहमद (33) के तौर पर हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फिर 12 अगस्त को न्यू चौहानपुर में एक मकान से एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था।

Loving Newspoint? Download the app now