'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का लेटेस्ट एपिसोड 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ, जिसमें विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, शान और नीति मोहन पहुंचे थे। इस दौरान शो पर जमकर सुर-ताल छेड़े गए। कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के अलावा सुनील ग्रोवर ने भी मेहमानों को जमकर हंसाया। इस दौरान ही विशाल ददलानी ने बताया कि उनको एक लाइव पफॉर्मेंस बीच जान से मारने की जमकरी मिली थी। बताया कि इसमें दुल्हन के पिता शामिल थे। जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गिरगिट के रोल में सुनील ग्रोवर गुलजार साहब और उदित नारायण की नकल करते दिखाई दिए। वहीं कृष्णा अभिषेक ने 'जूली जूली' गाने पर डांस किया और कीकू शारदा भी 'झप्पी जा' बनकर सेट पर पहुंचे और सबका भरपूर मनोरंजन किया। हंसी-मजाक और गाने-बजाने के बीच विशाल ददलानी ने लाइव परफॉर्म करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया।
विशाल ददलानी को मिली थी लुधियाना में धमकी
सिंगर ने लुधियाना की एक घटना का जिक्र किया। बताया कि जब वह एक शादी में उनकी परफॉर्मेंस होनी थी। लेकिन वहां एक मजेदार वाकया हुआ, 'दुल्हन के पिता शराब के नशे में धुत थे। और दूसरे लोग भी झूम रहे ते। अचानक उन अंकल ने मुझसे कहा कि मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा। फिर मैं शॉक्ड हो गया। फिर वो आदमी स्टेज पर आया और बोला तुम और मैं, हम सबको मार देंगे।' इस किस्से को सुनते ही सबकी हंसी भी छूट गई।
अर्चना ने कपिल से नवजोत को रोस्ट करने के लिए कहा
इसी एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह ने माहौल को कहीं और मोड़ दिया। उन्होंने कपिल से कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को रोस्ट करें। इस पर कॉमेडियन ने कहा, 'मैं पॉलीटीशियन से पंगे नहीं लेता।' ये सुनते ही हर कोई हंस पड़ा। अंत में पेरिस पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरन शर्मा, उनके पिता और कोच को सम्मानित किया गया।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गिरगिट के रोल में सुनील ग्रोवर गुलजार साहब और उदित नारायण की नकल करते दिखाई दिए। वहीं कृष्णा अभिषेक ने 'जूली जूली' गाने पर डांस किया और कीकू शारदा भी 'झप्पी जा' बनकर सेट पर पहुंचे और सबका भरपूर मनोरंजन किया। हंसी-मजाक और गाने-बजाने के बीच विशाल ददलानी ने लाइव परफॉर्म करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया।
विशाल ददलानी को मिली थी लुधियाना में धमकी
सिंगर ने लुधियाना की एक घटना का जिक्र किया। बताया कि जब वह एक शादी में उनकी परफॉर्मेंस होनी थी। लेकिन वहां एक मजेदार वाकया हुआ, 'दुल्हन के पिता शराब के नशे में धुत थे। और दूसरे लोग भी झूम रहे ते। अचानक उन अंकल ने मुझसे कहा कि मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा। फिर मैं शॉक्ड हो गया। फिर वो आदमी स्टेज पर आया और बोला तुम और मैं, हम सबको मार देंगे।' इस किस्से को सुनते ही सबकी हंसी भी छूट गई।
अर्चना ने कपिल से नवजोत को रोस्ट करने के लिए कहा
इसी एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह ने माहौल को कहीं और मोड़ दिया। उन्होंने कपिल से कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को रोस्ट करें। इस पर कॉमेडियन ने कहा, 'मैं पॉलीटीशियन से पंगे नहीं लेता।' ये सुनते ही हर कोई हंस पड़ा। अंत में पेरिस पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरन शर्मा, उनके पिता और कोच को सम्मानित किया गया।
You may also like
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जामˈ छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
राहुल गांधी जहां भी गए, कांग्रेस का सफाया हो गया : सैयद जफर इस्लाम
चुनाव आयोग भाजपा के सहयोगी संगठन के तौर पर कर रही काम : डोला सेन
मुसलमान बैठकर पानी क्यों पीते हैं? जानें इस्लाम में पानीˈ पीने का सुन्नत तरीका
बाल झड़ना हो या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाईˈ ऐसी धूम कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए