Next Story
Newszop

विराट कोहली किसी को नहीं छोड़ते, RCB की जीत के बाद केएल राहुल को याद दिलाया उनका सेलिब्रेशन

Send Push
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली की आक्रामकता तो हर किसी ने देखी है, लेकिन मैच के बाद वह उतने ही जॉली अंदाज में रहते हैं। मैच के दौरान विराट अपने दोस्त को भी विरोधी की नजर देखते हैं। उनका मकसद सिर्फ जीत होता है, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उनका एक अलग ही व्यवहार होता है। ऐसा ही कुछ आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के बाद देखने को मिला थाइस मैच में विराट कोहली ने बेहतरीन 51 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह अंत तक बैटिंग करते हुए मैच के लिए विनिंग शॉट नहीं लगा पाए। मैच के दौरान केएल राहुल के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई थी, लेकिन मैच खत्म होते ही वह राहुल से मिले और बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच खूब हंसी मजाक भी चल रहा था। इन सब चीजों को देख ऐसा लगा ही नहीं की कुछ देर पहले विराट और राहुल में बहस हुई थी। विराट ने राहुल दिलाई उनके सेलिब्रेशन की यादकेएल राहुल से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में उनके खास कांतारा सेलिब्रेशन की भी याद दिलाई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस सीजन की पहली टक्कर में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को उसके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी में हराया था। इस मैच में दिल्ली की जीत के हीरो केएल राहुल थे। ऐसे में जब उन्होंने मैच फिनिश किया तो अपने बैट से एक घेरा बनाते हुए यह बताया कि यह मेरा ग्राउंड है। क्योंकि राहुल भी बेंगलुरु के हैं और चिन्नास्वामी में उन्होंने खूब क्रिकेट खेली। वहीं अब बारी विराट कोहली की थी। आरसीबी और दिल्ली के बीच इस सीजन का दूसरा मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। दिल्ली का यह स्टेडियम विराट कोहली के लिए घरेलू मैदान है। यही कारण है कि जीत के बाद विराट कोहली ने भी राहुल के अंदाज में उनके सेलिब्रेशन की याद दिलाई है कि मैंने भी अपने बचपन के होम ग्राउंड पर खूब क्रिकेट खेली है। हालांकि, उनका यह सेलिब्रेशन फैंस को देखने में तब और अच्छा लगता जब वह राहुल की तरह नाबाद रहते हुए मैच फिनिश करते। मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया।
Loving Newspoint? Download the app now