तेलुगू सुपरस्टार जूनियर NTR ने बीते अगस्त में 'वॉर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया। एक सुपरहिट फ्रेंचाइज का हिस्सा होने के बावजूद ऋतिक रोशन और एनटीआर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। यह फैंस के लिए जोरदार झटका तो था ही, लेकिन दर्द ये भी कि 'वॉर 2' को YRF स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे कमजोर फिल्म कहा गया। ना सिर्फ हिंदी, बल्कि तेलुगू दर्शकों के बीच भी फिल्म की बहुत भद पिटी। अब तेलुगू फिल्मों के डिस्ट्रीबयूटर और प्रोड्यूसर नागा वामसी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के सारा दोष यशराज फिल्मस के ऊपर मढ़ दिया है। नागा वामसी ने कहा कि उन्होंने और जूनियर एनटीआर, दोनों ने YRF पर आंख मूंद कर भरोसा किया, लेकिन यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।
नागा वामसी इन दिनों अपनी अपकिमंग फिल्म 'मास जथारा' के प्रचार में जुटे हुए हैं। नागा वासी, फिल्म के लीड एक्टर और सुपरस्टार रवि तेजा और डायरेक्टर कल्याण शंकर के साथ 'सितारा एंटरटेनमेंट्स' यूट्यूब चैनल से बात कर रहे थे। इसी दौरान ' वॉर 2' को लेकर उनका दर्द छलक उठा।
'गलतियां सबसे होती हैं, हमनें आंख मूंदकर भरोसा किया'
नागा वामसी ने कहा, 'गलतियां सब से होती हैं। हर कोई कभी न कभी गलतियां करता है। आदित्य चोपड़ा भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े निर्माता हैं। एनटीआर और मैंने यशराज फिल्म्स पर आंख मूंदकर भरोसा किया, लेकिन यह नाकाम रहा।'
'मैं वॉर 2 का प्रोड्यूसर नहीं, पर मेरी भी ऑनलाइन खूब आलोचना हुई'
वामसी ने बताया कि वह भले ही फिल्म के निर्माता नहीं थे, लेकिन बावजूद इसके 'वॉर 2' के पिटने पर उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, 'गलती उनकी तरफ से है, लेकिन आलोचना हमें झेलनी पड़ी। हमने फिल्म नहीं बनाई। मुझे खुशी है कि हमें जो ट्रोलिंग झेलनी पड़ी, वह हमारी बनाई फिल्म के लिए नहीं थी।'
400 करोड़ के बजट में बनी 'वॉर 2' देश में 236 करोड़ में सिमटी
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'वॉर 2', YRF के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने पहले दिन देशभर में धमाकेदार ₹52 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली। लेकिन दो दिन बाद ही दर्शकों के नेगेटिव रिव्यूज के कारण फिल्म का बिजनस बुरी तरह गिरने लगा। इसका असर ये हुआ कि 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म देश में लाइफटाइम 236.55 करोड़ का नेट कलेक्शन और वलर्डवाइड 364.35 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन ही कर पाई।
नागा वामसी इन दिनों अपनी अपकिमंग फिल्म 'मास जथारा' के प्रचार में जुटे हुए हैं। नागा वासी, फिल्म के लीड एक्टर और सुपरस्टार रवि तेजा और डायरेक्टर कल्याण शंकर के साथ 'सितारा एंटरटेनमेंट्स' यूट्यूब चैनल से बात कर रहे थे। इसी दौरान ' वॉर 2' को लेकर उनका दर्द छलक उठा।
'गलतियां सबसे होती हैं, हमनें आंख मूंदकर भरोसा किया'
नागा वामसी ने कहा, 'गलतियां सब से होती हैं। हर कोई कभी न कभी गलतियां करता है। आदित्य चोपड़ा भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े निर्माता हैं। एनटीआर और मैंने यशराज फिल्म्स पर आंख मूंदकर भरोसा किया, लेकिन यह नाकाम रहा।'
'मैं वॉर 2 का प्रोड्यूसर नहीं, पर मेरी भी ऑनलाइन खूब आलोचना हुई'
वामसी ने बताया कि वह भले ही फिल्म के निर्माता नहीं थे, लेकिन बावजूद इसके 'वॉर 2' के पिटने पर उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, 'गलती उनकी तरफ से है, लेकिन आलोचना हमें झेलनी पड़ी। हमने फिल्म नहीं बनाई। मुझे खुशी है कि हमें जो ट्रोलिंग झेलनी पड़ी, वह हमारी बनाई फिल्म के लिए नहीं थी।'
400 करोड़ के बजट में बनी 'वॉर 2' देश में 236 करोड़ में सिमटी
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'वॉर 2', YRF के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने पहले दिन देशभर में धमाकेदार ₹52 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली। लेकिन दो दिन बाद ही दर्शकों के नेगेटिव रिव्यूज के कारण फिल्म का बिजनस बुरी तरह गिरने लगा। इसका असर ये हुआ कि 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म देश में लाइफटाइम 236.55 करोड़ का नेट कलेक्शन और वलर्डवाइड 364.35 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन ही कर पाई।
You may also like
Bhai Dooj Katha : भाई दूज के दिन बहनें जरुर करें इस कथा का पाठ, भाई की होगी रक्षा
वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर को ओवरटेक करना बना काल, दंपती और मासूम समेत तीन की मौत
पूरे देश में SIR शुरू करने के लिए चुनाव आयोग की बड़ी बैठक...बंगाल के साथ पहले यहां वोटर लिस्ट की सफाई होगी
तमिलनाडु : पुदुक्कोट्टई में भारी बारिश का कहर, मंत्री रेगुपति ने किया दौरा
22 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से