अगली ख़बर
Newszop

Bihar Election News 2025: नीतीश का विकास वाले 'मास्टर स्ट्रोक' पर फोकस तो अमित शाह ने 'घुसपैठियों' को निकालने का किया वादा

Send Push
पटना: बिहार एनडीए के पार्टनर अपने-अपने हिसाब से वोटरों को रिझाने की कोशिशों में जुटे हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं की फोकस में 'घुसपैठिये' साथ-साथ 'मुफ्त की योजनाएं' हैं। वहीं, नीतीश कुमार अलग-अलग जिलों में जाकर करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। हालांकि, जेडीयू नेताओं के टारगेट पर 'घुसपैठिये' नहीं है। मगर, बीजेपी नेता इस पर लगतार फोकस बनाए हुए हैं। अररिया में अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके सहयोगी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर घुसपैठियों को मतदान का अधिकार दिलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।





सीमांचल में अमित शाह ने भरी हुंकारअररिया में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की दो-तिहाई बहुमत से वापसी होने पर एक-एक घुसपैठिये को बिहार से बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने हाल में यहां एक यात्रा निकाली। इसका उद्देश्य था निर्वाचन आयोग की विशेष गहन मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया का विरोध करना। आयोग मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटाना चाहता है।' अमित शाह का इशारा 'वोटर अधिकार यात्रा' की ओर था, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और लालू प्रसाद के बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी समझे जाने तेजस्वी यादव ने 25 जिलों में 1300 किलोमीटर की यात्रा की थी।





'घुसपैठिये को बिहार से निकाल दिया जाएगा'केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी, लालू और उनकी मंडली घुसपैठियों को मतदान का अधिकार दिलाना चाहते हैं। मैं सीमांचल के सभी कार्यकर्ताओं से पूछता हूं, क्या हमें ऐसा होने देना चाहिए?' इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार 'नहीं' के नारों से जवाब दिया। अमित शाह ने आश्वासन दिया, 'राजग यदि दो-तिहाई बहुमत यानी 160 से अधिक सीट के साथ जीत दर्ज करता है तो एक-एक घुसपैठिये को बिहार से बाहर निकाल दिया जाएगा।' निर्वाचन आयोग जल्द ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के चुनाव की तिथियां घोषित कर सकता है। अमित शाह ने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं को और बेहतर करना होगा ताकि 160 से ज्यादा सीट का लक्ष्य हासिल हो सके।





अमित शाह के निशाने पर लालू परिवारउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पिछले 11 वर्षों में चार आने की भी गड़बड़ी के आरोप से मुक्त रही है, जबकि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर सत्ता में रहते समय गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। उन्होंने कहा 'लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा और कांग्रेस ने पूरे देश को।' भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले अमित शाह ने कहा 'सोनिया और लालू के शहजादे से पूछ जाना चाहिए कि जब केंद्र में लालू और कांग्रेस की सरकार थी, तब बिहार को कितनी राशि मिली। चलिए हम बताते हैं 2.80 लाख करोड़ ,जबकि मोदी सरकार में लगभाग 16 लाख करोड़ रुपये।' उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया और समस्तीपुर के सरायरंजन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की और यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं को संबोधित कर किया। इस मौके पर भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष भी मौजूद थे।





नीतीश वाले 'मास्टर स्ट्रोक' पर जेडीयू का फोकसवहीं, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति में एक नए अवतार के रूप में उभरे हैं और अब राजनीतिक ज्योतिषी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मास्टर स्ट्रोक से तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से घायल हो गए हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जदयू को तीसरे नंबर की पार्टी कहते थे, लेकिन आज हमारे पास 12 सांसद हैं और आपके पास केवल चार। आपने दावा किया था कि जदयू का वजूद खत्म हो जाएगा। लेकिन, सच ये है कि नीतीश कुमार के मास्टर स्ट्रोक के कारण राजनीतिक रूप से घायल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बेटियों को साइकिल दी, पुलिस बल में देश में नंबर वन बेटियां हैं और जीविका में भी नंबर वन हैं। परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग हैं, अपने पिता के चंपारण वाले बयान को याद कीजिए। जदयू नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बिहार का राजनीतिक भूगोल चुनाव के समय ही याद आता है। बिहार की महिलाएं नीतीश कुमार के राजनीतिक भूगोल को इतना पसंद करती हैं कि 2024 में भी सबसे ज्यादा वोट महिलाओं से हमें मिले। आगामी विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा।

इनपुट- भाषा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें