मुंबई: हार्दिक पंड्या ने 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। 2016 में उनके भाई क्रुणाल पंड्या का आईपीएल डेब्यू हुआ। क्रुणाल भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। 2021 सीजन तक दोनों ही भाई एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले। 2022 में हार्दिक गुजरात पहुंच गए तो क्रुणाल का लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया। इस सीजन में हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं और क्रुणाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में हैं। हार्दिक और क्रुणाल का हुआ सामनाआईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में पंड्या ब्रदर्स का सामना हुआ। 15वां ओवर क्रुणाल पंड्या लेकर आए। दूसरी गेंद पर हार्दिक को स्ट्राइक मिल गया। उन्होंने आते ही गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के केे लिए भेज दिया। अगली गेंद लेग स्टंप पर थी और हार्दिक ने इसे डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए भेज दिया। इसके बाद दबाव में क्रुणाल ने लगातार दो वाइड गेंदें भी फेंक दीं। दोनों भाईयों में गपशप भी हुईहार्दिक पंड्या लगातार दो छक्के मारने के बाद सिंगल लेकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर आ गए। इसके बाद दोनों भाईयों में कुछ बात हुई। इसके बाद हार्दिक और क्रुणाल दोनों ही मुस्कुराए। हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल करियर में पहली बार क्रुणाल पंड्या की गेंद पर छक्का मारा है। इस मैच से पहले क्रुणाल की 28 गेंदों पर हार्दिक के बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले थे। इस दौरान वह एक बार आउट भी हो चुके हैं।
— Lolzzz (@CricketerMasked) April 7, 2025क्रुणाल पंड्या ने छीना मैचहार्दिक पंड्या ने भले ही अपने बड़े भाई के खिलाफ बैक टू बैक छक्का मारा लेकिन क्रुणाल ने उनके हाथ से मैच ही छीन लिया। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। गेंद क्रुणाल पंड्या के हाथों में थी। उन्होंने पहली दो गेंद पर दो विकेट ले लिए। इसके बाद 5वीं गेंद पर भी विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए और अपनी टीम को 12 रनों से जीत दिला दी।
You may also like
रोज़ सुबह खाली पेट पी लें यह जादुई ड्रिंक, तेजी से कम होगा मोटापा और पेट की चर्बी ⁃⁃
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपाय, ऐसे करें इसक उपयोग ⁃⁃
विमान से आते, आलीशान होटलों में रुकते और ऐसा काम करते कि पुलिस का भी हिल गया दिमाग ⁃⁃
वह समुदाय जहां 90 में गर्भवती हो जाती है महिलाएं, 150 साल जीती है, 60 में भी लगती है 0 की – Pics ⁃⁃
सिर घुमा देने वाला सवाल: सिर्फ ₹5 में पूरे गांव की भूख मिटाने का उपाय क्या है? ⁃⁃