Next Story
Newszop

Delhi: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बीच सड़क 8 से 10 राउंड फायरिंग

Send Push
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी है। बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने एक फॉर्च्यूनर कार सवार प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमलावर मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने कार को निशाना बनाकर 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर था और उसका नाम फिलहाल सामने नहीं आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिसघटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने का दावा किया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now