दरअसल ब्रिटिश यूट्यूबर, चैरिटी कैंपेनर, राइटर और टेलीविजन प्रेजेंटर निक्की लिली को 6 साल की उम्र में क्रैनियोफेशियल आर्टेरियोवेनस मालफॉर्मेशन बीमारी के लक्षण दिखने लगे थे। अब 20 साल की उम्र में उनका चेहरा इस अजीब से बिगड़ चुका है आंखें लटकने लगी हैं। हालांकि अपनी इस बीमारी को निक्की ने खुद पर हावी नहीं दिया, बल्कि सभी चुनौतियों का पार कर एक सक्सेसफुल महिला के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
निक्की लिली खुद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानती हैं और दूसरी लड़कियों को भी यही सिखाती हैं। तभी उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर स्टाइलिश अवतार में एन्ट्री ली। इतने बड़े फेस्टिवल में उन्होंने कॉन्फिडेंस और शानदार वॉक से तारीफ करने को मजबूर कर दिया है। उनका अंदाज देखकर सराहना किए बिना आप भी नहीं रह पाओगे।
निक्की लिली का रेड कार्पेट लुक
भले ही बीमारी ने निक्की लिली का चेहरा बिगाड़ दिया हो लेकिन स्टाइल के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए क्लोदिंग ब्रांड matieresfecales का खूबसूरत रेड ड्रेस पहना था। इस अटायर को स्टाइलिस्ट Heloise Chauveheid ने स्टाइल किया है।
कैसी है निक्की लिली की रेड ड्रेस
निक्की के आउटफिट को ऑफ शोल्डर और नी लेंथ में डिजाइन किया गया है। नेट फैब्रिक में डिजाइन रफल डिटेलिंग ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ा रही है। ड्रेस के बैकसाइड में एक लंबी ट्रेल भी एड की गई है, जो लुक को ड्रामेटिक बनाने में मदद कर रही है। नेट फैब्रिक की वजह से ट्रेल की पफीनेस अट्रैक्ट कर रही है।
मिनिमल जूलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
वहीं निक्की लिली ने अटायर की खूबसूरती को निखारने के लिए मिनिमल जूलरी सिलेक्ट की थी। उन्होंने ड्रॉप इयररिंग्स और एक साथ ही उंगली में डायमंड रिंग पहनी है। इसके अलावा ड्रैस को मैच करते हुए रेड कलर की पिगाले हील्स से लुक को कंप्लीट किया है।
यूं बढ़ाई चेहरे की खूबसूरती
जैसा कि आपको पहले ही बताया कि निक्की खुद को बेहद खूबसूरत मानती हैं। इसलिए बीमारी से बिगड़े चेहरे पर भी मेकअप करने से पीछे नहीं हटती हैं। उन्होंने रेड कार्पेट लुक में ग्लैम बढ़ने में बढ़ाने के लिए आईशैडो, लाइनर, मस्करा और न्यूड लिप्सटिक लगाई है। हल्के कर्ल सुनहरे बालों को खुला छोड़ा है।
You may also like
बिना उपकरण सीवरेज चैंबर की सफाई के चलते मौत पर मांगा जवाब, आयोग ने भी लिया प्रसंज्ञान
दिवंगत पुत्र की संपत्ति में से मां को भी समान हिस्सा देने के आदेश
IPL 2025: SRH ने RCB के सामने जीत के लिए रखा 232 रनों का लक्ष्य, किशन ने खेली तूफानी पारी
ममता बनर्जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच कार्यक्रम के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक