Next Story
Newszop

यूपी से बिहार आ रहे बाइक सवार तस्करों ने अचानक पुलिस पर शुरू कर दी फायरिंग, स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा से शराब जब्त

Send Push
गोपालगंजः यूपी में शराब तस्करों ने पुलिस को देखकर फायरिंग की और भाग गए। पुलिस ने मौके से चोरी की दो बाइक समेत चार बाइक और 2160 पीस शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। यह घटना कुचायकोट में हुई। वहीं, मीरगंज पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 558 लीटर देशी शराब बरामद की। जबकि फुलवरिया में पुलिस ने एक ई-रिक्शा से 360 बोतल विदेशी शराब जब्त की। पुलिस को देखकर शराब तस्कर फरार हुएकुचायकोट के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ढोढ़वलिया-बरनैया रोड से शराब की तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस रामपुर बाबू गांव के पास पहुंची और जांच शुरू कर दी। शराब तस्कर बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस को देखते ही वे शराब और बाइक छोड़कर भागने लगे। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। 48 कार्टन में 2160 शराब की बोतलें बरामदपुलिस ने बाइकों की तलाशी ली। तलाशी में 48 कार्टन शराब बरामद हुई. गिनती करने पर 2160 बोतलों में शराब मिली। पुलिस ने बाइकों की जांच की तो पता चला कि दो बाइक बरौली और नौतन थाना क्षेत्र से चोरी हुई थीं। थानाध्यक्ष ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कॉर्पियो से 558 लीटर शराब बरामदउचकागांव में एक और घटना हुई। मीरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने एकडंगा के पास छापेमारी की। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो में लदी 558 लीटर देशी शराब बरामद की। मीरगंज के थानाध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो से तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार में प्रवेश करने वाले हैं। पुलिस ने एकडंगा के पास जाल बिछाया और वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो में सवार लोग गाड़ी को कुछ दूर पर ही खड़ा करके फरार हो गए। ई-रिक्शा से 360 बोतल विदेशी शराब बरामदफुलवरिया में भी पुलिस को सफलता मिली। श्रीपुर पुलिस ने एक ई-रिक्शा से 360 बोतल विदेशी शराब बरामद की। यह कार्रवाई भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर बंशी बतरहा हथुआ शाखा नहर पुल के पास हुई। पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक ई-रिक्शा चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गांव की ओर भाग गया और कहीं छिप गया। पुलिस ने ई-रिक्शा की तलाशी ली तो उसमें छिपाकर रखी गई 360 बोतल विदेशी शराब मिली।
Loving Newspoint? Download the app now