नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। ट्रंप का कहना है कि वह एक बड़े और सम्मानित देश के साथ ट्रेड डील की घोषणा करेंगे। उनका कहना है कि अमेरिका कई देशों के साथ डील करने वाला है और यह डील उस कड़ी में पहली है। ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ की घोषणा की है। फिलहाल 90 दिनों के लिए इसे रोक दिया गया है। इस दौरान कई देशों की अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है। ट्रंप ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब स्विट्जरलैंड में अमेरिका और चीन के बीच बातचीत शुरू होने वाली है। ट्रंप ने अभी तक उस देश का नाम नहीं बताया है जिसके साथ ये डील हो रही है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह देश यूके हो सकता है। ट्रंप ने हाल में कहा था कि हम हर साल एक ट्रिलियन डॉलर खो रहे थे, अब हम कुछ नहीं खो रहे हैं। उन्होंने अभी टैरिफ में कोई कमी करने से भी इनकार किया है। यह अभी साफ नहीं है कि नई ट्रेड डील कैसी होगी। ट्रंप का दावा है कि कि कई बड़े देशों ने उनसे समझौते के लिए बात की है। लेकिन वह चाहते हैं कि कोई भी डील अमेरिका के फायदे के लिए हो। महंगाई बढ़ने की चिंताउन्होंने कहा कि अगर हम चाहें तो कल 25 डील साइन कर सकते हैं लेकिन साथ ही यह भी कहा कि टैरिफ एक ऐसा हथियार है जिसका इस्तेमाल वह बेहतर शर्तों के लिए करते रहेंगे। इस बीच अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें स्थिर रखी हैं। बेंचमार्क दर 4.25% और 4.50% के बीच है। ऐसा महंगाई और रोजगार को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच किया गया है। यह फैसला बुधवार को लिया गया। यह ऐसे समय पर आया है जब ट्रंप के नए टैरिफ का असर दिख रहा है।फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की ट्रेड पॉलिसी को लेकर बहुत अनिश्चितता है। इससे वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव हो रहा है और एक्सपर्ट्स ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने की चेतावनी दी है। ट्रंप के टैरिफ ने निवेशकों का भरोसा हिला दिया है। इससे आर्थिक विकास को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि अभी तक अर्थव्यवस्था मजबूत दिख रही है, लेकिन कुछ संकेत बताते हैं कि लोगों का भरोसा कम हो रहा है और महंगाई बढ़ने की आशंका है।
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें