Next Story
Newszop

बेटी की लाश मुर्दाघर में पड़ी थी ससुराल वालों ने बिल नहीं भरा! मौसमी चटर्जी का छलका दर्द- पति को भी बेइज्जत किया

Send Push
सत्तर के दशक में एक्टिंग से तहलका मचाने वालीं मौसमी चटर्जी उस वक्त विवादों में आ गई थीं, जब दामाद डिक्की सिन्हा ने उन पर संगीन आरोप लगाए थे। डिक्की ने कहा था कि मौसमी चटर्जी ने बेटी की मौत के बाद उसका चेहरा तक नहीं देखा था और अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थीं। तब मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था। मौसमी ने हाल ही बेटी पायल को खोने के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पायल के ससुरालवालों ने उसका अस्पताल का बिल तक नहीं भरा था, और उसकी लाश मोर्चरी में पड़ी रही। एक्ट्रेस ने कहा कि इस कारण उनके पति को बहुत अपमान सहना पड़ा था।मौसमी चटर्जी की 45 साल की बेटी पायल की साल 2019 में मौत हो गई थी। वह डायबीटीज से पीड़ित थीं, लंबे समय तक बीमार रहीं और मौत से पहले दो साल तक कोमा में रही थीं। मौसमी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वह और उनका परिवार बेटी को खोने के गम से अभी भी नहीं उबर पाए हैं। उन्होंने दामाद डिक्की सिन्हा और उनके परिवार संग मतभेदों पर भी बात की। मौसमी चटर्जी बोलीं- पति रात को पायल का नाम लेकर चिल्लातेनयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे पति पायल की मौत से पूरी तरह उबर पाए हैं। कई बार वह रात को अचानक ही पायल का नाम चिल्लाते हुए उठ जाते हैं। मैं भी इससे उबर नहीं पाई हूं। यह खालीपन जिंदगी भर रहेगा। हम इस दुख से उबर नहीं पा रहे हैं। जब कोई बच्चा मर जाता है, तो कोई भी इससे उबर नहीं पाता। पायल मेघा के प्रति बहुत ममतामयी थी क्योंकि उनकी उम्र में आठ साल का अंतर था।' image 'पायल के ससुराल वालों ने मिलने नगीं दिया, पति की बेइज्जती की'मौसमी चटर्जी ने बताया कि पायल के ससुराल वाले उनसे मिलने नहीं देते थे, ऐसे में एक्ट्रेस को बीमार बेटी से मिलने के लिए कोर्ट जाना पड़ता था। मौसमी चटर्जी ने इसे 'टॉर्चर' बताया। मौसमी ने कहा कि इसका उनकी छोटी बेटी मेघा पर भी बुरा असर पड़ा। साथ ही कहा कि पायल के ससुराल वालों ने उनके पति की भी बेइज्जती की। डिक्की सिन्हा से शादी, परिवार में कलह और कोमा में गईं पायलमालूम हो कि मौसमी की बेटी पायल ने बिजनेसमैन डिक्की सिन्हा से शादी की थी। मौसमी और डिक्की का परिवार बिजनेस पार्टनर था। लेकिन बिजनेस में नुकसान होने के कारण दोनों परिवारों के रिश्ते में खटास आ गई थी। उसी दौरान पायल कोमा में चली गई थी। तब मौसमी ने साल 2018 में दामाद डिक्की सिन्हा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह पायल का ठीक से ख्याल नहीं रख रहे हैं। इस पर डिक्की सिन्हा ने मौसमी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था और जीत लिया। 'पायल की लाश मोर्चरी में पड़ी रही क्योंकि अस्पताल का बिल नहीं भरा'जहां मौसमी चटर्जी ने पायल के ससुराल वालों पर बेटी की अनदेखी करने और ढंग से ख्याल न रखने का आरोप लगाया, वहीं दामाद डिक्की ने मौसमी चटर्जी पर आरोप लगाया था कि वह न तो पायल के अंतिम संस्कार में पहुंचीं और ना ही मोर्चरी। पर मौसमी चटर्जी ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा, 'मैं अस्पताल गई थी जब वह मर चुकी थी। उसे मोर्चरी में रखा गया था क्योंकि अस्पताल का बिल नहीं चुकाया गया था। मैंने वह सब बकवास सहन की। आप इन चीजों से सीखते हैं कि इस धरती पर कितने प्रकार के लोग हैं।'
Loving Newspoint? Download the app now