श्वेता ने स्टाइलिश को- ऑर्ड सेट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उनसे नजरें हटाना तो जैसे मुश्किल सा हो गया। कपड़ों से लेकर उनकी अदाओं तक, सबकुछ कमाल का लग। जिसे उन्होंने स्टाइल भी सिंपल और एलिगेंट तरीके से किया, जो किसी भी कॉलेज जाने वाली लड़की को फैशन गोल्स दे सकता है। अब आप खुद ही देख लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @shweta.tiwari)
शानदार है श्वेता का स्टाइल

श्वेता इंस्टग्राम पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपने नए लुक्स शेयर करती हैं। इस बार वह NIKA 1.0 क्लोदिंग लेबल के स्टाइलिश को- ऑर्ड सेट में नजर आईं। जिसमें हमेशा की तरह उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सोहेल मुगल और विक्टर रॉबिन्सन ने बड़े- ही शानदार तरीके से स्टाइल किया।
क्या पहना हसीना ने?
ऑरेंज कलर के इस प्रिंटेड को- ऑर्ड सेट को इटालियन लीनन से बनाया गया है, जो गर्मियों में पहनने के लिए परफेक्ट है, खासकर कॉलेज या कोचिंग जाने वाली लड़कियों के लिए। जिस पर हुआ वाइट प्रिंटेड डिजाइन कमाल का लगा, तो पैंट्स के लोअर पोर्शन पर हुआ काम लुक में बैंलेस क्रिएट कर गया। जिसे पहन श्वेता का स्टानिंग अवतार कमाल का लगा, जो कंफर्ट से भरपूर है।
ऐसा है डिजाइन

जहां शॉर्ट कुर्ते को कॉलर नेकलाइन के साथ डिजाइन करके ग्रीन, वाइट और पिंक प्रिंटेड पैटर्न से हाइलाइट किया, तो 3/4 स्लीव्स और बॉर्डर पर भी सेम पैटर्न फॉलो हुआ। वहीं, बाकी के हिस्से पर वाइट कलर से फूलों वाला डिजाइन बना है। जिसके साथ वाइट पैंट्स के निचले हिस्से पर बना कुर्ते जैसे पैटर्न सुंदर लगा। जिससे बॉर्डर को सजाया, तो साइड में घुटनों तक भी बॉर्डर बनाया।
इस तरह किया स्टाइल
श्वेता के लुक को स्टाइल करने के लिए भी विक्टर और सोहेल ने बेवजह के एलिमेंट्स लुक में ऐड नहीं किए। उन्होंने छोटे- से हूप्स ईयररिंग्स, हाथ में डिजिटल वॉच और वाइट बेली पहनी, जितना ही उनके लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए काफी लगा। वहीं, ब्राउन शोल्डर बैग कॉलेज गर्ल वाली वाइब्स को बढ़ा गया। जिसे कैरी किए श्वेता का स्टाइल गजब का लगा।
लोग भी कर रहे तारीफ
आखिर में ब्राउन लिप्स के साथ श्वेता ने अपने मेकअप को हल्का- सा स्मोकी ब्राउन लुक दिया। जिसने उनके फीचर्स को एन्हांस किया। वहीं, साइड पार्टीशन के साथ सॉफ्ट कर्ल बाल लुक की ब्यूटी बढ़ा गई। जिसे देख फैंस भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। कोई उन्हें खूबसूरत कह रहा है, किसी ने उन्हें सुंदरी बताया। ऐसे में श्वेता को को-ऑर्ड सेट वाला स्टाइल सबको भा गया।
You may also like
ZIM vs NZ Dream11 Prediction, 3rd T20I Tri-Series 2025: मैट हेनरी को बनाएं कप्तान, यहां देखें Fantasy Team
हरिद्वार में कांवड़ मेले में सेना का योगदान, बीईजी तैराक दलों ने बचाई 22 कांवड़ियों की जान
Amit Shah ने जयपुर में पेपर लीक को लेकर दिया बड़ा बयान, सीएम भजनलाल के लिए भी बोल ये बात
भारत के साथ व्यापार समझौते को जल्द ही दिया जा सकता है अंतिम रूप : ट्रंप, वाशिंगटन में वार्ता फिर शुरू
श्रीलंका में ऐतिहासिक जीत से गदगद हुए लिटन दास, बोले- बतौर कप्तान मेरे लिए गर्व का पल