नई दिल्ली: दिल्ली लाल किले ब्लास्ट केस में दो बॉडी ऐसी मिली है, जिनकी पहचान फेशल रिकग्निशन से संभव नहीं है, इसके लिए डीएनए जांच की जरूरत पड़ सकती है। हादसे में मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है। इनमें से 7 बॉडी की पहचान होने के बाद पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, एलएनजेपी में अभी 25 घायलों का इलाज चल रहा है, सभी की हालत स्टेबल बताई जा रही है।
तीन बॉडी की अभी नहीं हो सकी पहचानअस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को तड़के से ही पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजनों को दी जा रही है। सुबह साढ़े नौ बजे तक चार से पांच बॉडी सौंप दी गई थी। जैसे-जैसे पहचान होती जा रही थी, पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई, ताकि किसी एक टीम पर प्रेशर न पड़े। फारेंसिक विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि 10 में से 7 बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और अब तीन बॉडी बची हैं।
डीएनए जांच की तैयारी शुरूएक अधिकारी का कहना है कि अब तक 7 बॉडी की पहचान परिजनों ने फेस, कपड़ों और टैटू देखकर की है। तीन बॉडी में से एक की पहचान होने की संभावना इसी तरह से जताई जा रही है, लेकिन बाकी दो बॉडी की हालत ऐसी नहीं है कि देखकर पहचान संभव हो सके। दोनों बॉडी कई टुकड़ों में मिली हैं। इसलिए इनके लिए डीएनए जांच जरूरी लग रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अस्पताल में एडमिट घायलों की संख्या भी सोमवार की तुलना में बढ़ी है। सोमवार को 20 घायल और 9 मौतें दर्ज थी, जो मंगलवार तक बढ़कर 25 घायल और 10 मौतें हो गई। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह एक नई बॉडी की पुष्टि है, घायल में से किसी की मौत नहीं हुई है। इससे टोटल मौत का आंकड़ा 10 हो गया है।
तीन बॉडी की अभी नहीं हो सकी पहचानअस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को तड़के से ही पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजनों को दी जा रही है। सुबह साढ़े नौ बजे तक चार से पांच बॉडी सौंप दी गई थी। जैसे-जैसे पहचान होती जा रही थी, पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई, ताकि किसी एक टीम पर प्रेशर न पड़े। फारेंसिक विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि 10 में से 7 बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और अब तीन बॉडी बची हैं।
डीएनए जांच की तैयारी शुरूएक अधिकारी का कहना है कि अब तक 7 बॉडी की पहचान परिजनों ने फेस, कपड़ों और टैटू देखकर की है। तीन बॉडी में से एक की पहचान होने की संभावना इसी तरह से जताई जा रही है, लेकिन बाकी दो बॉडी की हालत ऐसी नहीं है कि देखकर पहचान संभव हो सके। दोनों बॉडी कई टुकड़ों में मिली हैं। इसलिए इनके लिए डीएनए जांच जरूरी लग रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अस्पताल में एडमिट घायलों की संख्या भी सोमवार की तुलना में बढ़ी है। सोमवार को 20 घायल और 9 मौतें दर्ज थी, जो मंगलवार तक बढ़कर 25 घायल और 10 मौतें हो गई। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह एक नई बॉडी की पुष्टि है, घायल में से किसी की मौत नहीं हुई है। इससे टोटल मौत का आंकड़ा 10 हो गया है।
You may also like

दिल्ली में डीसीपी ने आईपीएस पर आरोप लगाकर दिया इस्तीफा

अनिल कुंबले का समर्थन! कर्नाटक क्रिकेट सुधार मिशन के लिए मैदान में उतरे वेंकटेश प्रसाद

ट्रंप की 'नाटक-नौटंकी' के बाद भी क्यों पटरी पर हैं भारत-अमेरिका के रिश्ते? जानिए सबसे बड़ा कारण

Today's Panchang : कोई भी नया काम शुरू करने से पहले जान लें आज का शुभ और अशुभ समय

Donald Trump On H1B Visa Holder Talent: एच1बी वीजा पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बदला सुर, जानिए अपने देश के बेरोजगारों पर उनकी ताजा राय?




