जयपुर: मानसून की बारिश एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाली है। मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इसकी शुरुआत आज मंगलवार 8 जुलाई से होने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों (पुराने 33 जिलों के हिसाब से) में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। भारी बारिश वाले जिलों में राजधानी जयपुर भी शामिल है।
इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादलमौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 18 जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। अति भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर शामिल है जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, प्रतापगढ, टोंक, हनुमानगढ़ और गंगानगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के बाशिंदों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। पश्चिमी राजस्थान के तीनों जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में आज मौसम साफ रहने वाला है।
सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा हो चुकी बारिशमौसम विभाग के मुताबिक अभी तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश की यह रफ्तार प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सोमवार 7 जुलाई को भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश से इलाके जलमग्न हो गए। तेज बारिश के कारण नदियों और बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है। पानी की लगातार आवक से बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.82 आरएल मीटर पहुंच गया है।
बारिश के दौरान हो रहे हादसेबारिश के दौरान लापरवाही के चलते हादसे भी हो रहे हैं। दौसा में बारिश के दौरान तेज अंधड़ आया जिससे एक जर्जर दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। कोटा के दो युवक पिकनिक मनाने के लिए एमपी के भानपुरा गए थे जहां तालाब में डूबने के कारण दोनों की मौत हो कई। उधर माउंट आबू से पिकनिक मनाकर जालोर लौट रहा युवक आबूरोड के किवरली गांव में रुका। वहां बनास नदी में नहाने उतरा, डूबने के कारण युवक की मौत हो गई।
इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादलमौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 18 जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। अति भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर शामिल है जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, प्रतापगढ, टोंक, हनुमानगढ़ और गंगानगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के बाशिंदों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है। पश्चिमी राजस्थान के तीनों जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में आज मौसम साफ रहने वाला है।
सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा हो चुकी बारिशमौसम विभाग के मुताबिक अभी तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश की यह रफ्तार प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सोमवार 7 जुलाई को भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश से इलाके जलमग्न हो गए। तेज बारिश के कारण नदियों और बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है। पानी की लगातार आवक से बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.82 आरएल मीटर पहुंच गया है।
बारिश के दौरान हो रहे हादसेबारिश के दौरान लापरवाही के चलते हादसे भी हो रहे हैं। दौसा में बारिश के दौरान तेज अंधड़ आया जिससे एक जर्जर दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। कोटा के दो युवक पिकनिक मनाने के लिए एमपी के भानपुरा गए थे जहां तालाब में डूबने के कारण दोनों की मौत हो कई। उधर माउंट आबू से पिकनिक मनाकर जालोर लौट रहा युवक आबूरोड के किवरली गांव में रुका। वहां बनास नदी में नहाने उतरा, डूबने के कारण युवक की मौत हो गई।
You may also like
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
गाजियाबाद के कांवड़िए ने उठा लिया नीला ड्रम, 81 लीटर गंगाजल लेकर निकला, मुस्कान कांड को लेकर कही ये बात
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
CG News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा