गया: जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी के साथ साथ कठोर कार्रवाई की लगातार की जा रही है। गया जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम और SSP आनंद कुमार के संयुक्त निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी और खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश मिला है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। गया में अवैध खनन पर बड़ी रेडप्रशासन के अनुसार अगर कहीं से भी अवैध खनन की खबर मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में फोर्स जरा भी कोताही ना बरते। इसी कड़ी में गया डीएम त्यागराजन एसएम और एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर बुधवार की सुबह 05 बजे से सुबह 07 बजे तक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर भदेजा भदेजी में लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया। 14 ट्रैक्टर जब्त, बालू उठा रहे थेइस छापेमारी अभियान में कुल 14 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, सभी ट्रैकर अवैध बालू खनन में लगे थे। सभी ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। इस अभियान के तहत 70 लाख से ऊपर की राशि का जुर्माना खनन विभाग ने अधिरोपित किया है। गया डीएम ने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त वाहनों के जप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर हुए फाइन वसूल करे। फाइन वसूल करने में कोताही न बरते। परिवहन विभाग ने भी लगाया मोटा जुर्मानाइसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न धाराओं अंतर्गत लगभग 10 लाख रुपयों से ज्यादा का जुर्माना वसूलने का काम किया जा रहा है। आगे भी लागातर औचक छापेमारी अभियान लगातार चलता रहेगा। छापेमारी अभियान में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक- 01, एसडीपीओ वजीरगंज, जिला खनन पदाधिकारी औक मुफस्सिल और फतेहपुर थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से शामिल थे।
You may also like
Government Jobs: बीएससी नर्सिंग पास इस बंपर भर्ती के लिए सकते हैं आवेदन
शक्ति दुबे ने बताया UPSC 2024 टॉप करने का राज, जिंदगी के किसी एग्जाम में नहीं हारेगा बच्चा, मां-बाप उठाएं कदम
स्पीड में भगा रहा था ई-रिक्शा... मधुमक्खी के डंक के बाद कंट्रोल खोकर पलटी गाड़ी, दबकर चोट लगने से मौत
UP School Time Change: यूपी के कई जिलों में बदला स्कूल का समय, गर्मी के प्रकोप शुरू, नए टाइम की घोषणा
Jaipur: दुबई से शादी में आए थे जयपुर के नीरज, पत्नी के साथ गए थे घूमने, पहलगाम आतंकी हमले हुई मौत