Next Story
Newszop

पापा से खूब डरते थे आमिर खान, सताता था इस बात का डर, बोले- फेल हुआ तो टेनिस बैन कर दिया, एक्टिंग के खिलाफ थे

Send Push
आमिर खान बेशक एक फिल्मी परिवार से हैं, पर उन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए फिर भी स्ट्रगल करना पड़ा था। उनके पिता ताहिर हुसैन एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर थे, पर वह नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे फिल्मों में आएं। वह जानते थे कि यह सफर आसान नहीं है और यह स्टेबल भी नहीं है। वहीं आमिर के अंकल नासिर हुसैन जाने-माने फिल्ममेकर रहे। आमिर ने हाल ही वेव्स समिट में बताया कि उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में आने से मना कर दिया था।आमिर खान ने Waves Summit 2025 में बताया कि वह जानते थे कि अगर उनके पिता को उनके फिल्मों में शामिल होने के इरादे के बारे में पता चल गया तो वह उनकी जान ले लेंगे। आमिर खान बोले- फिल्मों से दूर रहने को कहा गयाआमिर बोले, 'मैं एक ऐसे परिवार में पैदा हुआ, जहां मेरे पापा प्रोड्यूसर थे, पर हमें फिल्मों से दूर रहने के लिए कहा गया था। मेरे माता-पिता हमारे एक्टिंग में जाने के सख्त खिलाफ थे। वो जानते थे कि ये पेशा स्थिर नहीं है। लेकिन मुझे फिल्मों में आने के लिए माता-पिता के खिलाफ जाना पड़ा।' 'पिताजी जी बहुत गुस्से वाले थे'आमिर ने आगे बताया, 'वो बोले कि चर्चा का कोई चांस ही नहीं है, और मेरे पिता (ताहिर हुसैन) बहुत गुस्सैल स्वभाव के व्यक्ति थे, इसलिए हम उनके सामने कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं करते थे।' image टेनिस खेलने से किया बैन, आमिर ने बताया क्या हुआ थाइसके बाद आमिर ने अपने टीनएज का उदाहरण दिया, और बताया कि कैसे उनके पिता ने एक पल में ही उन्हें टेनिस खेलने से बैन कर दिया था, जबकि वह अच्छे खिलाड़ी थे। आमिर खान बोले, 'मैं टेनिस में बहुत अच्छा था। एक समय पर, मैं महाराष्ट्र सब-जूनियर में नंबर वन था और मैं एक दिन में कम से कम 5-6 घंटे खेलता था। लेकिन एग्जाम में मैं कुछ विषयों में कुछ नंबर्स से फेल हो गया। तब पिताजी ने फैसला किया कि मैं टेनिस नहीं खेलूंगा। वह गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझे टेनिस खेलने से बैन कर दिया। मैं उस समय टेनिस में पीक पर था, लेकिन बैन लगा दिया गया था। मैं उसके बाद कभी टेनिस नहीं खेल सका।' 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे आमिरप्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो आमिर जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे, जो 20 जून को रिलीज होगी। हाल ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया। फिल्म में जिनिलिया देशमुख भी नजर आएंगी।
Loving Newspoint? Download the app now