गुरुग्राम: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला इशांत उर्फ इशू गांधी हाल ही में पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुआ है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इशांत कुख्यात अपराधियों से जुड़ा रहा है और उस पर कई गंभीर मामलों के आरोप हैं। गुरुग्राम में यूट्यूबरके निवास पर फायरिंग की वारदात के बाद से ही वह पुलिस की रडार पर था। खुद को बचाने के लिए लगातार ठिकाने बदलने वाला इशांत आखिरकार मुठभेड़ में पकड़ा गया, जहां उसके पैर में गोली लगी। पुलिस का कहना है कि इशांत का आपराधिक इतिहास लंबा है और वह हथियारबंद गिरोह से जुड़ा रहा है। अब उससे पूछताछ कर गैंग नेटवर्क और फायरिंग के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।
कौन है इशांत उर्फ इशू
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग वालेए बदमाश की पहचान इशांत उर्फ इशू के रूप में हुई है। इंशात फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक को संगीन वारदातों में वांछित था। इशांत गांधी को सेक्टर 30 की टीम ने मुठभेड़ के बाद किया काबू। 22 अगस्त को सुबह 4:00 से 4:30 के बीच में ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र नजदीक गांव फरीदपुर से तिगांव रोड पर मुठभेड़ हुई। इशांत ने पुलिस को देखते ही ऑटोमेटिक पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और बदमाश को पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईशांत ने इस दौरान पुलिस पर करीब आधा दर्जन फायरिंग की।
भाई गैंग ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
गुरुग्राम सेक्टर-57 में स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार सुब दो नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि दोनों बदमाश दूर से गोलियां चलाने के बाद मुख्य द्वार तक पहुंचे और एक हमलावर झुककर लगातार फायर करता रहा। इस दौरान घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को निशाना बनाया गया, जबकि एल्विश का परिवार दूसरे और तीसरे फ्लोर पर मौजूद था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हमले की जिम्मेदारी ‘भाऊ गिरोह’ ने ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम ने घर का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर हमलावरों की पहचान की कोशिशें शुरू कर दी थी। अब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। इशू की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है
कौन है इशांत उर्फ इशू
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग वालेए बदमाश की पहचान इशांत उर्फ इशू के रूप में हुई है। इंशात फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक को संगीन वारदातों में वांछित था। इशांत गांधी को सेक्टर 30 की टीम ने मुठभेड़ के बाद किया काबू। 22 अगस्त को सुबह 4:00 से 4:30 के बीच में ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र नजदीक गांव फरीदपुर से तिगांव रोड पर मुठभेड़ हुई। इशांत ने पुलिस को देखते ही ऑटोमेटिक पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और बदमाश को पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईशांत ने इस दौरान पुलिस पर करीब आधा दर्जन फायरिंग की।
भाई गैंग ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
गुरुग्राम सेक्टर-57 में स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर रविवार सुब दो नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि दोनों बदमाश दूर से गोलियां चलाने के बाद मुख्य द्वार तक पहुंचे और एक हमलावर झुककर लगातार फायर करता रहा। इस दौरान घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को निशाना बनाया गया, जबकि एल्विश का परिवार दूसरे और तीसरे फ्लोर पर मौजूद था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हमले की जिम्मेदारी ‘भाऊ गिरोह’ ने ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम ने घर का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर हमलावरों की पहचान की कोशिशें शुरू कर दी थी। अब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। इशू की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है
You may also like
स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 29 से, छत्तीसगढ़ के 80 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Green Coffee Benefits : ग्रीन कॉफी का कमाल: 5 फायदे जो आपको चौंका देंगे!
James Vince: T-20 क्रिकेट में जेम्स विंस के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, कर डाला ये कारनामा
Rajasthan Cabinet Meeting: विस्तार की अटकलों के बीच सीएम भजनलाल की टीम जुटेगी मंथन में, ये हो सकते हैं मुख्य एजेंडे
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे करें चेक, तुरंतˈˈ पकड़ी जाएगी चोरी