एक समय था जब राजस्थान में महिलाओं को जबरन घूंघट में रखा जाता था। उनके चेहरे को सिर्फ घर के करीबी लोग ही देख पाते थे। लेकिन अब जमाना बदल चुका है और राजस्थानी परिवारों में ये परंपराएं या यूं कहे उनकी रूढ़ीवादी सोच धीरे-धीरे बदल रही हैं।हाल ही में राजस्थान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं राजस्थानी घाघरा और खूब सारे गहने पहनकर फर्श पर बैठी हैं और रील बना रही हैं। एक महिला ने अपनी गोद में बच्चा भी पकड़ रखा है। दोनों कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। ससुर रोटियां और बहुएं रील बना रही हैंलेकिन इस वीडियो में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वो रील बना रही महिलाएं नहीं, बल्कि उनके पीछे मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति हैं। कहा जा रहा है कि वो उनके ससुर हैं, जो शांति से किचन में खड़े होकर रोटियां बना रहे हैं। एक तरफ जहां ससुर किचन में रोटियां सेंक रहे हैं तो वहीं बाहर की तरफ उनकी बहुएं मजे से वीडियो बना रही हैं। देखें वीडियो ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @rajasthani_masti7 नाम के पेज ने शेयर किया है। जिसपर अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये नजारा लोगों को हंसाने के साथ-साथ उन में आक्रोश भी पैदा कर रहा है। कुछ लोगों ने इसे मजाक में कलियुग की निशानी कही, तो कुछ ने इसे बदलते समय और परिवार की नई सोच की मिसाल बताया। 'घोर कलयुग!'एक यूजर ने कमेंट किया, 'जब ससुर रोटियां बना रहे हों और बहुएं रील।' तो दूसरे ने कहा, 'शर्म है कुछ?' किसी ने ये भी कहा कि 'शायद ये आदमी ससुर नहीं बल्कि घर का नौकर हो।' वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'आजकल किसी को काम नहीं करना बस फोन चलाना है।'
You may also like
Triumph Scrambler 400X Officially Debuts in India
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत की तलाश में भारतीय महिला हॉकी टीम, 3-4 मई को होंगे अंतिम दो मुकाबले
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में आज धूलभरी आंधी चलने के साथ होगी झमाझम बरसात
वेव्स को अनुपम ने बताया 'शानदार' तो नागार्जुन ने कहा, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इसकी जरूरत'
कांग्रेस, सपा और राजद मचा रहे जाति जनगणना का श्रेय लेने का झूठमूठ का हल्ला : केशव प्रसाद मौर्य