Punjab Board Class 5 Result 2025: पंजाब बोर्ड, PSEB कक्षा 5वीं का रिजल्ट सोमवार, 7 अप्रैल को जारी किया जा सकता है। PSEB ने क्लास 5 की परीक्षा 7 मार्च से 13 मार्च 2025 तक आयोजित की थी। पंजाब बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते हैं। PSEB क्लास 5 रिजल्ट वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी।PSEB क्लास 5 का रिजल्ट 2025 देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा। वहां 'PSEB Class 5 result 2025 link' पर क्लिक करें। यहां पर रिजल्ट देखने के पूरे स्टेप्स चेक कर सकते हैं: PSEB Punjab Board 5th Result 2025: पंजाब बोर्ड 5वीं का स्कोरकार्ड कैसे देखें?1. सबसे पहले पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।2. 'PSEB Class 5 scorecard 2025 PDF link' के लिंक को क्लिक करें।3.इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करते हुए लॉग इन कर सकते हैं।4. PSEB क्लास 5वीं का स्कोरकार्ड 2025 PDF डाउनलोड को लेकर स्क्रीन पर दिखेगा।5. इसके बाद PSEB 5वीं स्कोरकार्ड PDF अपने डिवाइस में सेव करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।PSEB 5वीं स्कोरकार्ड 2025 में छात्र का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, विषयवार अंक, रैंक कार्ड, पास होने की स्थिति और अन्य जानकारी होगी। बता दें कि PSEB पंजाब बोर्ड क्लास 8 का रिजल्ट 2025 शुक्रवार, 4 अप्रैल को पहले ही जारी किया जा चुका है। PSEB क्लास 5 रिजल्ट 2025 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
You may also like
जापान में प्रेम की अजीबोगरीब परंपरा, लड़कों से शर्ट का दूसरा बटन मांगती है लड़कियां, जानें वजह ⁃⁃
पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) उपयोगकर्ताओं के लिए जरूरी सुरक्षा सुझाव
शाही दावत में अचानक घुसा चीता.. बिन बुलाए मेहमान को देखकर लोगों के छूट गए पसीने! ⁃⁃
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तंज, 'पहले अपना पलायन तो बचा लें'
हरियाणा सरकार के मंत्री गौरव गौतम का दावा, ' वक्फ कानून ऐतिहासिक, कांग्रेस की राजनीति होगी खत्म'