Next Story
Newszop

Weathe Update: MP में मुसीबत के 48 घंटे, आसमान से बरसती रहेगी आफत, जानिए किन 19 शहरों में दिया गया बाढ़ का अलर्ट

Send Push
भोपाल: मध्य प्रदेश में बारिश से हाहाकार मच रहा है। नदियों और डैम के आसपास बसे गांव और शहरों में बाढ़ आई है। रतलाम के परसोड़ा के बाद अब ग्वालियर का ललियापुरा इलाका जलमग्न हो गया। प्रदेश में भाजपा नेता की गाड़ी सहित चार जगह कारें बह गईं। मौसम विभाग ने 7 सितंबर तक 19 शहरों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट दिया है। ग्वालियर, इंदौर, धार और उज्जैन में बारिश की मुसीबत के चलते स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।





मौसम विभाग ने प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर और नीमच में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। यहां 8 इंच तक बारिश होने की आशंका है। वहीं सिहोर, आगर, राजगढ़, गुना, श्योपुरकलां, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अजीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास और शाजापुर सहित कुल 19 शहरों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इन इलाकों सहित प्रदेश के कुछ और जिलों में रविवार को भी भारी बारिश जारी रहेगी।



आधी रात को सैलाब, घर से तैरकर बाहर निकले लोग

ग्वालियर जिले के ललियापुर इलाके में आधी रात को मुसीबत पानी के सैलाब के रूप में दाखिल हुई तो पूरे इलाके को बाढ़ ने चपेट में ले लिया। लोग सुबह घरों के बाहर तैरकर निकले थे। यहां आहालपुरा डैम खतरनाक स्तर तक भरने के बावजूद गेट नहीं खोले गए। लोग मिन्नते करते रहे, लेकिन एक न सुनी गई। लोगों ने बच्चों को नाव व अन्य साधनों से निकालकर रिश्तेदारों के घर सुरक्षित भेजा है। इलाके के रमौआ और तिघरा डैम क्षेत्र में भी हालात खराब हैं।



भाजपा नेता का बेटा कार सहित बह गया

इधर राजगढत्र जिले के सारंगपुर में कालीसिंध नदी के पुल पर पानी होने के बावजूद भाजपा नेता व जनपद पंचायत सदस्य महेश सोनी के बेटे विशाल ने कार निकाली तो सैलाब में कार बह गई। कार तो निकाल ली गई, लेकिन विशाल की तलाश की जा रही थी। उधर श्योरपुर में कूनो नदी की बाढ़ से दिमरछा गांव टापू बन गया। एक महिला को नाव से निकालकर प्रसव के लिए भेजा गया।



एमपी में दो दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए

1. पश्चिमी एमपी के राजस्थान से लगे जिलों जिनमें मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, आगर-मालवा, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति या निचले इलाकों में पानी भर सकता है।

2. उत्तर-पश्चिम और उत्तर एमपी जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, राजगढ़ में मध्यम से तेज बारिश, कहीं-कहीं भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।

3. मध्य एमपी जिसमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), हरदा, देवास जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश, वहीं स्थानीय स्तर पर भारी वर्षा संभव है। यहां सामान्य से ज्यादा नमी और बादल छाए रहेंगे।

4. पूर्वी एमपी जिसमें सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिलों में मध्यम बारिश जारी रहेगी। कभी-कभी तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

5. दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एमपी के बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडोरी, बैतूल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़

जिलों में हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ेंगी।



इन जिलों में बाढ़ से सतर्क रहने की चेतावनी

प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, मंदसौर, नीमच, रतलाम में भारी बारिश से जलभराव और नदी-नालों में पानी बढ़ने की संभावना। किसानों को अगले 2 दिन तक खेत में काम टालने की सलाह दी गई है वहीं शहरों में ट्रैफिक भी प्रभावित हो सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now