वाराणसी: रविवार देर रात कुछ युवकों ने आईएमएस बीएचयू के डेंटल फैकल्टी के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर) की पिटाई कर दी। खबर मिलते ही दूसरे रेजिडेंट रूइया हॉस्टल के पास पहुंचे। नाराज रेजिडेंट चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। उनका आरोप है कि बाइक पर छह लोग आए थे। उनके मुंह पर ढंके हुए थे। उन्हीं ने मारपीट की है।
ये रेजिडेंट डॉक्टर एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास रूइया मेडिकल ब्लॉक में रहते हैं। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है, रात करीब 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट हॉस्टल के पास खड़े थे। इसी दौरान बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर छह युवक लाठी-डंडा लेकर आए। नाम-पता पूछने के बाद जैसे ही पता चला कि हम लोग आईएमएस से हैं तो युवकों ने हम लोगों की पिटाई कर दी।
सूचना मिलने के बाद करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर आधी रात को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गए। रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुईं तो आंदोलन होगा।
इस सिलसिले में लंका थाने के प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ वारदात की जानकारी मिली है। मामले की जांच करके जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
ये रेजिडेंट डॉक्टर एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास रूइया मेडिकल ब्लॉक में रहते हैं। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है, रात करीब 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट हॉस्टल के पास खड़े थे। इसी दौरान बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर छह युवक लाठी-डंडा लेकर आए। नाम-पता पूछने के बाद जैसे ही पता चला कि हम लोग आईएमएस से हैं तो युवकों ने हम लोगों की पिटाई कर दी।
सूचना मिलने के बाद करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर आधी रात को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गए। रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुईं तो आंदोलन होगा।
इस सिलसिले में लंका थाने के प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ वारदात की जानकारी मिली है। मामले की जांच करके जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

मेष साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 : पुराने निवेश से लाभ होगा, चल अचल संपत्ति में वृद्धि का संयोग बनेगा

फरहाना भट्ट की टीम ने सलमान पर लगाया पक्षपात का आरोप, भाईजान के फैंस ने भी कायदे से भिगोकर मारा- ऐंठन नहीं गई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों के साथ की पहली प्री-बजट चर्चा

श्रीलंकाई नौसेना ने 14 मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव में आई तकनीकी खराबी बनी वजह

बाहुबली आज फिल्म नहीं, एक विरासत है,अपने किरदार भल्लालदेव पर बोले राणा दग्गुबाती




