नई दिल्ली: बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की करीब 17 महीनों के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से लाहौर में शुरू होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नये चक्र में यह दोनों टीमों का पहला मैच होगा। पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने 16 सदस्यीय टीम में चार विशेषज्ञ स्पिनरों को शामिल किया है। ऐसी चर्चा है कि ये मैच स्पिनरों की मददगार पिच पर खेले जायेंगे लेकिन टीम पहले टेस्ट में संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगी।
शाहीन शाह अफरीदी, खुर्रम शहजाद के साथ नयी गेंद संभालेंगे, जबकि स्पिन का दारोमदार नौमान अली और साजिद खान पर होगा। पच्चीस साल के शाहीन ने मई 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप का फाइनल जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था।
टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हालांकि कप्तान टेम्बा बावुमा की सेवाएं नहीं मिलेंगी। वह चोटिल होने के कारण इस दौरे पर नहीं आये हैं। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम के लिए अपने घर में चुनौतियां आसान नहीं होगी, क्योंकि, पिछले कुछ सीरीज में पाकिस्तानी टीम खास तौर से टेस्ट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्क्वाड-
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, रोहैल नजीर, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी।ॉ
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल-
पहला टेस्ट मैच- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 12-16 अक्टूबर
दूसरा टेस्ट- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 20-24 अक्टूबर
शाहीन शाह अफरीदी, खुर्रम शहजाद के साथ नयी गेंद संभालेंगे, जबकि स्पिन का दारोमदार नौमान अली और साजिद खान पर होगा। पच्चीस साल के शाहीन ने मई 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप का फाइनल जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था।
टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हालांकि कप्तान टेम्बा बावुमा की सेवाएं नहीं मिलेंगी। वह चोटिल होने के कारण इस दौरे पर नहीं आये हैं। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम के लिए अपने घर में चुनौतियां आसान नहीं होगी, क्योंकि, पिछले कुछ सीरीज में पाकिस्तानी टीम खास तौर से टेस्ट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्क्वाड-
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, रोहैल नजीर, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी।ॉ
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल-
पहला टेस्ट मैच- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 12-16 अक्टूबर
दूसरा टेस्ट- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 20-24 अक्टूबर
You may also like
नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: हिमांशु जाखड़ ने नीरज चोपड़ा का मीट रिकॉर्ड तोड़ा
मैं तुम्हारे बड़े... मुशीर खान को मारने के लिए उठाया था बल्ला, अब पृथ्वी शॉ ने मांगी माफी
Rajasthan weather update: प्रदेश में बदल गया है मौसम, 7 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
बाबा रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का देसी` नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन
Kantara Chapter 1: बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार